Rajasthan

Ajmer Kabad Bazaar | Ajmer Famous Market | Ajmer Cheap Household Items | Ajmer Budget Shopping | Ajmer Kabadi Market Location | Ajmer Local Market Guide

Last Updated:December 02, 2025, 15:28 IST

Ajmer Ka Kabad Bazaar: अजमेर का फेमस कबाड़ बाजार बजट शॉपिंग के लिए बेहद लोकप्रिय है, जहां घरेलू सामान बेहद सस्ती दरों पर मिलता है. यहां फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, किचन आइटम से लेकर रोजमर्रा की चीजें तक कम कीमत में उपलब्ध हैं. यह मार्केट स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों की भी पहली पसंद बन चुका है.

अजमेर: अजमेर शहर के मदार गेट क्षेत्र में स्थित कबाड़ी बाजार अजमेर वासियों के लिए ऐसा बाजार है जहां रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाला लगभग हर तरह का सामान बेहद सस्ती कीमतों पर मिल जाता है. यह बाजार न केवल शहर के लोगों की पहली पसंद बना हुआ है, बल्कि ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग यहां खरीदारी करने पहुंचते हैं.

करीब 40 से 45 साल पुराने इस बाजार की पहचान इसकी विविधता और किफायती दाम हैं। बाजार की कई दुकानों में पुराने, रीसाइकल्ड और सेकंड-हैंड सामान की भरमार रहती है, जिनकी गुणवत्ता और उपयोगिता को देखते हुए लोग यहां से सामान खरीदने में संकोच नहीं करते। बाजार के पुराने दुकानदार विकास जैन बताते हैं कि उनकी दुकान लगभग 45 साल पहले सड़क के बिल्कुल बाहर की तरफ लगा करती थी, लेकिन समय के साथ बाजार का विस्तार होने पर उनकी दुकान अंदर की ओर शिफ्ट हो गई।

सामान की तलाश में इस बाजार का रुख करतेजैन आगे बताते हैं कि यहां घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, लोहे-पीतल की वस्तुएं, पुराने उपकरण, टूल्स, फर्नीचर के पार्ट्स, प्लास्टिक सामग्री से लेकर कई ऐसी चीजें मिल जाती हैं, उन्होंने आगे कहा कि कई चीजें जो बाजारों में उपलब्ध नहीं होतीं वह भी यहां आसानी से मिल जाती है यही वजह है कि कई लोग खास तौर पर अपनी जरूरत के विशिष्ट सामान की तलाश में इस बाजार का रुख करते हैं .

कबाड़ी बाजार की सबसे बड़ी खासियतकबाड़ी बाजार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां हर वस्तु की कीमत आम बाजारों की तुलना में काफी कम होती है. जरूरतमंद लोगों के लिए यह बाजार एक आर्थिक सहारा भी बन गया है, जहां कम खर्च में अच्छी और उपयोगी चीजें खरीदी जा सकती हैं. इसके अलावा पर्यावरण दृष्टि से भी यह बाजार महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, क्योंकि यहां पुरानी वस्तुओं को रीसाइकल कर उन्हें दोबारा उपयोग में लाया जाता है.

About the AuthorJagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें

Location :

Ajmer,Rajasthan

First Published :

December 02, 2025, 15:28 IST

homerajasthan

अजमेर का फेमस कबाड़ बाजार, जहां मिलते हैं घर के सारे सामान सबसे सस्ती दामों पर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj