Should You Shave Daily in Winter Dermatologists Share Safe Grooming Advice | सर्दियों में रोज दाढ़ी बनाएं या नहीं जानें डॉक्टर की सलाह

Last Updated:December 02, 2025, 19:44 IST
Daily Shaving in Winter: सर्दियों में स्किन ड्राई और सेंसिटिव हो जाती है, जिसकी वजह से दाढ़ी शेव करते वक्त परेशानी होती है. ड्राई स्किन की वजह से दाढ़ी बनाते वक्त जलन, कट, रेडनेस और इंफ्लेमेशन का रिस्क होता है. ऐसे में डॉक्टर का सुझाव है कि सर्दियों में रोज शेविंग करने से बचना चाहिए और हर 2-3 दिन में दाढ़ी बना लेनी चाहिए. अगर आप रोज शेव करते हैं, तो सही मॉइस्चराइजिंग, हल्का रेजर और अच्छी क्वालिटी की शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करना जरूरी है.
सर्दियों में रोज शेविंग करने से कट और स्किन इरिटेशन का रिस्क बढ़ जाता है.
Shaving in Cold Weather: सर्दियों के मौसम में स्किन ड्राई हो जाती है और कई तरह की समस्याएं पैदा होने लगती हैं. यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट ठंड के मौसम में स्किन केयर के लिए कई टिप्स देते हैं. ठंड के मौसम में कई लोगों को दाढ़ी बनाना अच्छा नहीं लगता है, क्योंकि इससे स्किन ड्राई होने, कटने और जलन होने का डर पैदा हो जाता है. कई लोगों का मानना है कि दाढ़ी बनाना स्किन को ज्यादा ड्राई कर सकता है, जबकि कुछ लोग इसे पर्सनल ग्रूमिंग का जरूरी हिस्सा मानते हैं. अब सवाल है कि क्या सर्दियों के मौसम में रोज दाढ़ी बनाना सही है? चलिए इस बारे में डॉक्टर से जान लेते हैं.
यूपी के कानपुर स्थित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. युगल राजपूत ने को बताया कि सर्दियों में हवा ड्राई होती है, जिससे स्किन की नमी भी कम हो जाती है. ड्राइनेस से स्किन की ऊपरी परत कमजोर हो जाती है, जिससे कट लगने का खतरा बढ़ जाता है. ठंड के मौसम में रोज दाढ़ी बनाने से रेजर बर्न, रेडनेस और स्किन इरिटेशन की आशंका बढ़ सकती है. जिन लोगों की स्किन बहुत ड्राई या सेंसिटिव होती है, उन्हें रोज शेविंग करने से बचना चाहिए. अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई डिजीज है, तब भी आपको ज्यादा शेविंग करने से बचना चाहिए और इस बारे में एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए.
स्किन स्पेशलिस्ट ने बताया कि सर्दियों में रोज दाढ़ी बनाना जरूरी नहीं है. दाढ़ी भी चेहरे को ठंड से थोड़ी सुरक्षा देती है और स्किन को ड्राई होने से बचाती है. हालांकि दाढ़ी को साफ रखना बेहद जरूरी है, ताकि बैक्टीरिया, धूल और प्रदूषण जमा न हो. सर्दियों में त्वचा तनी हुई और सूखी रहती है, जिससे शेविंग करते समय कट लगने का खतरा ज्यादा रहता है. कट लगने पर त्वचा में इंफेक्शन होने की संभावना भी बढ़ जाती है, क्योंकि इस मौसम में हीलिंग प्रोसेस धीमी हो जाती है. डॉक्टर बताते हैं कि अगर किसी को रोज शेविंग की जरूरत हो, तो उसे सॉफ्ट रेजर और अच्छी क्वालिटी वाले शेविंग जेल या क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए.
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो चाहें आप रोज शेविंग करें या सप्ताह में एक बार शेव करें, लेकिन सर्दियों में स्किन को मॉइस्चराइज करना जरूरी है. शेविंग के बाद स्किन की ऊपरी लेयर थोड़ा हटती है, जिससे नमी तेजी से कम होती है. इसलिए तुरंत आफ्टर शेव बाम या मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए. डॉक्टर कहते हैं कि अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ऑयली नहीं है, तो बेहतर होगा कि सर्दियों में रोज दाढ़ी बनाने की बजाय हर दूसरे दिन शेविंग करें. इससे त्वचा को रिकवरी का समय मिलता है और इरिटेशन का खतरा कम होता है.
About the Authorअमित उपाध्याय
अमित उपाध्याय Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें
First Published :
December 02, 2025, 19:44 IST
homelifestyle
सर्दियों में रोज दाढ़ी बनानी चाहिए या नहीं? डॉक्टर से जानें काम की बात



