Rajasthan
राजस्थान में बड़ा बदलाव! अब ‘राजभवन’ नहीं, ‘लोकभवन’ कहलाएगा राज्यपाल का आवास – हिंदी

Rajasthan Samachar: राजस्थान सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्यपाल के आधिकारिक निवास ‘राजभवन’ का नाम बदलकर ‘लोकभवन’ कर दिया है. इस बदलाव के साथ राजस्थान देश का नौवां राज्य बन गया है, जहां राजभवन को लोकभवन कहा जाएगा. सरकार का उद्देश्य इस बदलाव के जरिए संस्थान का नाम जनता के अधिक निकट लाना है. नए नाम के बाद भी भवन का स्वरूप, कार्य और जिम्मेदारियां पहले की तरह ही रहेंगी. यह कदम राज्य में प्रशासनिक शब्दावली में एक बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है.
homevideos
राजस्थान में बड़ा बदलाव! अब ‘राजभवन’ नहीं, ‘लोकभवन’ कहलाएगा राज्यपाल का आवास



