Tech

iPhone 16 at lowest price on croma sale discount on apple iphone know bank offer emi option

क्रोमा इस समय iPhone 16 पर शानदार ऑफर दे रहा है, जिससे Apple का नया प्रीमियम स्मार्टफोन अब पहले से काफी किफायती हो गया है. फोन पर ₹12,910 का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत ₹66,990 रह जाती है. इसके अलावा, अगर आप ICICI, IDFC या SBI बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ₹4,000 का अडिशनल बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. इन दोनों ऑफर्स को मिलाकर iPhone 16 की इफेक्टिव कीमत ₹62,990 तक आ जाती है.

अगर आप एकमुश्त भुगतान नहीं करना चाहते, तो iPhone 16 पर लो-कॉस्ट और नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी उपलब्ध हैं. चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर EMI सिर्फ ₹3,153 प्रति माह से शुरू हो जाती है, जिससे प्रीमियम फोन लेना अब और आसान हो जाता है.

iPhone 16: ऑफर डिटेल

फ्लैट डिस्काउंट: ₹12,910
डिस्काउंट के बाद कीमत: ₹66,990
अडिशनल बैंक डिस्काउंट (ICICI / IDFC / SBI): ₹4,000
डिस्काउंट के बाद कीमत: ₹62,990
EMI ऑप्शन: ₹3,153/माह से शुरू

iPhone 16: फीचर्स और स्पेसिफिकेशंसऐपल iPhone 16 में 6.1-इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 nits तक है, जिससे बाहर धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देती है.

डिस्प्ले को Ceramic Shield प्रोटेक्शन दिया गया है, जिससे यह गिरने और खरोंचों से बेहतर सुरक्षित रहता है. फोन को Apple का नया 3nm A18 Bionic चिप पावर देता है, जिसे 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.

यह चिप Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करता है, जिसमें ChatGPT इंटीग्रेशन, उन्नत Siri और Gemini बेस्ड लिखने वाले टूल्स जैसे फीचर्स शामिल हैं. iPhone 16 पांच खूबसूरत रंगों में उपलब्ध है, ब्लैक, वाइट, पिंक, टील और अल्ट्रामरीन.

कैमरे की बात करें तो फोन में 48MP Fusion मेन कैमरा मिलता है, जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है. इसके साथ ही 12MP मैक्रो कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 12MP सेल्फी कैमरा मिलता है, जो 4K Dolby Vision HDR वीडियो रिकॉर्डिंग करता है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj