कलेक्टर के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट! वियतनाम से साइबर ठगी का जाल, जांच में जुटी साइबर पुलिस

Last Updated:December 02, 2025, 13:06 IST
चित्तौड़गढ़ न्यूज: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में साइबर ठगों ने जिला कलेक्टर आलोक रंजन के नाम से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर एसडीएम और बीएलओ को मैसेज भेजे. वियतनाम के नंबर (+84) से संचालित इस अकाउंट को लेकर प्रशासन ने सभी अधिकारियों और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. हालांकि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है. लिंक क्लिक न करने और संदिग्ध संदेशों की शिकायत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर करने की अपील की गई है.
ख़बरें फटाफट
वियतनाम के साइबर अपराधियों ने बनाया चित्तौड़गढ़ कलेक्टर का फेक व्हाट्सएप अकाउंट
चित्तौड़गढ़. राजस्थान में साइबर ठगों का नया जाल फैल रहा है.फर्जी व्हाट्सएप और फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों को ठगने और धोखाधड़ी करने के कई मामले सामने आते हैं, लेकिन प्रदेश में चित्तौड़गढ़ कलेक्टर के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर उपखंड अधिकारियों और बीएलओ को मैसेज भेजने का मामला सामने आया है. हालांकि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस को सूचना देकर लोगों को सावधान करने की अपील की है.
वियतनाम के साइबर बदमाशों द्वारा बनाया गया है अकाउंट
इस संबंध में जानकारी मिली है कि यह अकाउंट वियतनाम के साइबर बदमाशों द्वारा बनाया गया है. वियतनाम से ही इस तरह के अकाउंट बनाए गए हैं और अलग-अलग तरह के मैसेज भेजे गए हैं, लेकिन सभी कलेक्टरों के यहां से भेजे गए मैसेज एक ही प्रकार के हैं. मामला सामने आने के बाद साइबर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस यह जानने की कोशिश में है कि यह अकाउंट किसने बनाए और कौन इन्हें संचालित कर रहा है. अकाउंट बनाकर मैसेज भेजने का उद्देश्य क्या है. जानकारी में आया है कि सोशल मीडिया अकाउंट पर +84 नंबर से मैसेज आए हैं, जो वियतनाम का बताया जाता है.
लोगों को लिंक फोलो नहीं करने की दी गई है सलाह
चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन सहित प्रदेश के चार कलेक्टरों के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट सामने आने के बाद सभी अधिकारियों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस डालकर सतर्क किया है. उन्होंने साफ लिखा है कि कोई भी व्यक्ति किसी लिंक को फॉलो नहीं करे और किसी भी धोखाधड़ी का शिकार न बने. उन्होंने कहा कि फर्जी अकाउंट बनाने के मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत
जिला कलेक्टरों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाए जाने और संदेश भेजे जाने के बाद अधिकारियों के साथ पुलिस व प्रशासन ने सलाह दी है कि इस प्रकार के किसी भी अकाउंट से संदेश आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें. वहीं साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करने को कहा है. गौरतलब है कि कई बार बड़े अधिकारियों और परिचितों के माध्यम से लिंक भेजकर रुपये मांगने और धोखाधड़ी करने के मामले सामने आए हैं. ऐसे में सभी को जागरूक रहने की सलाह दी गई है.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Chittaurgarh,Chittaurgarh,Rajasthan
First Published :
December 02, 2025, 13:02 IST
homerajasthan
वियतनाम से फर्जी अकाउंट का खेल! चित्तौड़गढ़ कलेक्टर के नाम पर मैसेज, जांच शुरू



