Rajasthan Weather Update | Rajasthan Cold Wave | Rajasthan Temperature Drop | Yellow Alert Rajasthan | Winter Weather Rajasthan

Rajasthan Weather Update. राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कमजोर पड़ने के बाद मौसम साफ हो गया है, लेकिन ठंड का असर और बढ़ गया है. सुबह-शाम की ठिठुरन लगातार तेज हो रही है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है इसके अलावा कोहरे का असर भी बढ़ रहा है, जबकि दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली. मंगलवार को पूरे प्रदेश में साफ आसमान और हल्की धूप रही, लेकिन धूप की गर्माहट कमजोर होने से राहत नहीं मिल सकी. रात के तापमान में गिरावट के कारण सर्दी एक बार फिर जोर पकड़ रही है.
मौसम विभाग की डेली रिपोर्ट के अनुसार राज्य में मंगलवार को राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 30.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा लगभग 25 से 65 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
इन जिलों में रहा अधिकतम तापमान.मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 27.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 27.3 डिग्री, अलवर में 26.5 डिग्री, जयपुर में 26.6 डिग्री, पिलानी में 26.2 डिग्री, सीकर में 24.5 डिग्री, कोटा में 28.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 28.3 डिग्री, बाड़मेर में 30.4 डिग्री, जैसलमेर में 26.4 डिग्री, जोधपुर में 28.6 डिग्री, बीकानेर में 26.8 डिग्री, चूरू में 26.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 26.0 डिग्री, नागौर में 26.8 डिग्री, जालौर में 29.7 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) में 26.4 डिग्री, सिरोही में 25.0 डिग्री, करौली में 25.0 डिग्री, दौसा में 27.3 डिग्री और झुंझुनूं में 25.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया.
इन जिलों में रहा न्यूनतम तापमान मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट मंगलवार को अजमेर में 12.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 14.9 डिग्री, अलवर में 8.0, जयपुर में 14.8 डिग्री, पिलानी में 10.4 डिग्री, सीकर में 12.0 डिग्री, कोटा में 15.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 13.8 डिग्री, बाड़मेर में 14.3 डिग्री, जैसलमेर में 10.0 डिग्री, जोधपुर में 12.3 डिग्री, बीकानेर में 9.3 डिग्री, चूरू में 9.0 डिग्री, श्री गंगानगर में 6.9 डिग्री, अंता बारां में 12.3 डिग्री, जालौर में 11.1 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 6.6 डिग्री, करौली में 11,4 डिग्री, दौसा में 11.6 डिग्री और झुंझुनूं में 11.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
आज से कोल्ड-वेव का यलो अलर्टशेखावाटी में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी दस्तक देने वाली है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 8 दिसंबर से क्षेत्र में ठंड तेजी से बढ़ेगी। फतेहपुर, चूरू और पिलानी में 11 दिसंबर तक तापमान 0 से 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद प्रदेश में मौसम शुष्क हो गया है, जिससे शीतलहर का प्रभाव बढ़ेगा और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज होगी.
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. अगले एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में आकाश साफ रहने और रातें ज्यादा ठंडी होने की संभावना है. 3 से 4 दिसंबर के दौरान शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री तक रह सकता है. इसके अलावा 8 दिसंबर से तापमान जमाव बिंदु के करीब पहुंचने की आशंका जताई गई है.



