Bigg Boss 19: फिनाले से 3 दिन पहले बड़ा झटका, मिड-वीक एविक्शन का शिकार हुआ ये कंटेस्टेंट! ये होंगे टॉप 5

Last Updated:December 03, 2025, 08:08 IST
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 अब अपने खत्म होने की तरफ है. शो में अब सिर्फ 6 कंटेस्टेंट बचे हैं, लेकिन इनमें से एक कंटेस्टेंट की पत्ता कटने वाला है. शो में गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, फरहाना भट और मालती चहर हैं. खबर है कि टास्क के दौरान मिड-वीक एविक्शन होगा और घर से एक सदस्य बेघर हो जाएगा. जिसके नाम के चर्चे हैं वो कौन है जानिए…
बिग बॉस 19 के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स हैं.
नई दिल्ली. बिग बॉस 19 का फिनाले अब बस तीन ही दिन दूर है और घर के अंदर हाई-वोल्टेज ड्रामा अपने चरम पर पहुंच चुका है. इस सीजन की सारी एविक्शन रूमर्स अब तक सौ फीसदी सही साबित हो रही हैं. अब एक और बड़ा झटका सामने आया है. अशनूर कौर और शहबाज बदेशा के बाहर होने के बाद अब रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि टॉप 6 में से एक और कंटेस्टेंट का पत्ता कट गया है.
बताया जा रहा है कि यह एलिमिनेशन फिनाले से ठीक पहले हुए खास टास्क के दौरान हुआ, जिसने सभी कंटेस्टेंट्स और फैंस को हैरान कर दिया.
टास्क के दौरान होगा मिड-वीक एविक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिनाले से पहले हुए गार्डन एरिया टास्क में कंटेस्टेंट्स को अपनी तस्वीरें आग में डालनी थीं, जिसकी फोटो से लाल रंग की लौ निकलेगी, वही एविक्ट हो जाएगा. जब मालती चहर ने अपनी फोटो आग में डाली तो उसमें से लाल रंग निकला, जिसके साथ ही उनकी बिग बॉस 19 की जर्नी खत्म हो गई. इसके साथ ही इस सीजन में अशनूर कौर और मृदुल तिवारी के बाद मालती तीसरी कंटेस्टेंट हैं, जिनका मिड-वीक एविक्शन हुआ है.
MID WEEK EVICTION IN FINAL WEEK🌹🌹AS PER EXPECTED🌹🌹MALTI CHAHAR EVICTED FROM BIGG BOSS 19 HOUSE🌹🌹 pic.twitter.com/GCvpYBzza6



