Bigg Boss 19 के बाद Shehbaz Badesha ने Amol Malik को बताया असली विनर.

Last Updated:December 03, 2025, 10:14 IST
बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद शहबाज बदेशा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. शो का हिस्सा रहते हुए जिन रिश्तों, विवादों और भावनाओं से वो गुज़रे, अब खुलकर उन पर बात कर रहे हैं. आईएएनएस से खास बातचीत में शहबाज ने न सिर्फ तान्या मित्तल, अशनूर कौर और गौरव को लेकर अपने अनुभव साझा किए, बल्कि यह भी बता दिया कि उनके हिसाब से बिग बॉस 19 का असली विनर कौन होना चाहिए.
ख़बरें फटाफट
शहबाज किसको मानते हैं विनर
नई दिल्ली. बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद से शहबाज बदेशा लगातार सोशल मीडिया पर अपने दोस्त अमाल मलिक को वोट करने की अपील कर रहे हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह लोगों को रोक-रोककर उनसे वोट करा रहे थे.
अब उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए बिग बॉस के घर में बिताए दिनों को याद किया और तान्या मित्तल, अशनूर कौर और गौरव को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने ये भी बताया कि उनके लिए बिग बॉस 19 का असली विनर कौन है.
तान्या ने जो किया वो भुगता
तान्या मित्तल ने हमेशा शहबाज बदेशा को अपना भाई माना. लेकिन वे हर मुद्दे पर उनके विरोध में दिखाई दिए. इस सवाल का जवाब देते हुए शहबाज ने कहा कि वे हमेशा उनके लिए एक बहुत अच्छी बहन रही हैं और वे उनका उतना ही सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी मुद्दे उठे, वे उनकी तरफ से शुरू हुए और उन्हें अपनी ही हरकतों का नतीजा भुगतना पड़ा.
बिग बॉस इवेक्ट होने का नहीं पछतावा
अशनूर कौर के एविक्शन पर बात करते हुए शहबाज ने कहा कि उनके साथ जो हुआ, वो बिल्कुल ठीक हुआ. क्योंकि उन्होंने किसी के साथ मारपीट की और अपनी हार स्वीकार नहीं कर पा रही थीं. ऐसे में उनके लिए जाना जरूरी था. उन्होंने आगे कहा कि पहले भी बिग बॉस में थप्पड़ और धक्का-मुक्की हुई है, लेकिन वो अलग बात है. किसी को ऐसे मारना खतरनाक हो सकता है.अपने खुद के एविक्शन पर बात करते हुए शहबाज ने कहा कि फिनाले से पहले निकाले जाने का उन्हें कोई पछतावा नहीं है. बिग बॉस के घर में मेरा समय बहुत अच्छा बीता. मुझे यह अनुभव देने के लिए मैं बिग बॉस का धन्यवाद करता हूं.
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज का नाम लेकर सुर्खियां बटोरने के मुद्दे पर शहबाज का कहना है कि वे उनके भाई के जैसे थे. उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर में मैंने एक बार सिद्धार्थ का नाम लिया था और यह एक मुद्दा बन गया. वह मेरे भाई जैसा है. मैं उसका नाम क्यों नहीं ले सकता? हमने साथ में इतना समय बिताया है. यह गलत नहीं होना चाहिए. मुझे जब लगेगा तब उनका नाम लूंगा और मुझे कोई नहीं रोक सकता.
बिग बॉस 19 की ट्रॉफी कौन जीत सकता है के सवाल पर शहबाज ने कहा कि मुझे लगता है अमाल को शो जीतना चाहिए. मैं प्रणित मोरे को दूसरे नंबर पर देखता हूं, लेकिन दिल से चाहता हूं कि अमाल शो जीते.
About the AuthorMunish Kumar
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 03, 2025, 10:14 IST
homeentertainment
‘तान्या अच्छी बहन हैं’, किसको बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीताना चाहते हैं शहबाज



