National

Delhi MCD By Election Result LIVE | MCD Upchunav Parinaam Today | MCD Upchunav Ka Result Aaj | MCD Upchunav Winner List | MCD उपचुनाव में भाजपा को लगा जोरदार झटका, AAP के खाते में 3 वार्ड, कांग्रेस को संजीवनी – MCD By Election Result Live Updates 12 ward Delhi MCD Upchunav Parinam 2025 BJP AAP Congress Candidate Winner List

Delhi MCD By Election Result LIVE: दिल्‍ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों में हुए उपचुनावों की मतगणना 3 दिसंबर यानी बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझान भी सामने आने लगे हैं. इस मतगणना में 51 उम्‍मीदवारों ने अपना भाग्‍य आजमाया था, लेकिन इनमें से 12 को ही जीत हासिल हुई. इन 12 सीटों में से 7 भाजपा के खाते में गई है. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रत्‍याशी 3 वार्ड में जीतने में कामयाब रहे. कांग्रेस और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्‍लॉक के एक-एक कैंडिडेट ने जीत हासिल की है. दिलचस्‍प बात यह है कि जिन 12 वार्ड में उपचुनाव कराए गए, उनमें से 9 पर भाजपा का कब्‍जा था. इस तरह भाजपा के हाथ से दो सीटें खिसक गईं. एमसीडी उपचुनाव ने कांग्रेस को संजीवनी दे दी है.  इन उम्‍मीदवारों का भाग्‍य 30 नवंबर को ईवीएम में बंद हो गया था. राज्‍य चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती के लिए 10 सेंटर बनाए थे.

एसईसी ने कहा कि कंझावला, पीतमपुरा, भारत नगर, सिविल लाइंस, राउज एवेन्यू, द्वारका, नजफगढ़, गोल मार्केट, पुष्प विहार और मंडावली समेत जिलों में कुल 10 मतदान केंद्र बनाए गए. प्रत्‍येक केंद्र विशिष्‍ट वार्डों की काउंटिंग करेगा, जिसमें स्ट्रांग रूम की सुविधा और सुरक्षित प्रवेश-निकास प्रोटोकॉल होंगे. इन उपचुनावों को विश्‍लेषकों द्वारा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली भाजपा की दिल्ली सरकार के प्रदर्शन पर जनमत संग्रह के तौर पर देखा जा रहा है. इससे नगर निगम सदन में पार्टी की स्थिति में भी काफी बदलाव आ सकता है. दिसंबर 2022 में नगर निगम चुनाव 250 सीटों पर हुए थे. पार्टी की स्थिति में कई बदलावों के बाद मौजूदा एमसीडी सदन में भाजपा के 115 पार्षद हैं. भाजपा उपचुनावों में 12-0 से जीत हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, ताकि 250 सदस्‍यीय नगर निगम सदन में 125 के पूर्ण बहुमत के आंकड़े तक पहुंच सके.

भाजपा के अच्छे प्रदर्शन से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का कद बढ़ने की उम्मीद है. उनकी ई-बस, स्‍वास्‍थ्‍य और बीमा कल्‍याणकारी योजनाओं और छठ व्रतियों के लिए व्‍यवस्‍थाओं के लिए सकारात्‍मक सार्वजनिक रिपोर्ट कार्ड पेश होने की उम्‍मीद है. उपचुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी (आप) के लिए भी बहुत जरूरी हैं, क्योंकि अभी उसके 99 पार्षद हैं और वह इस साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता सौंपने के बाद शहर की राजनीति में खोई हुई जमीन वापस पाना चाहती है.

December 3, 202510:52 IST

Delhi MCD By-Election Result LIVE: एमसीडी उपचुनाव की तस्‍वीर साफ, भाजपा के हाथ से खिसकी 2 सीटें

दिल्ली MCD उपचुनाव रिजल्ट 2025 लाइव: दिल्‍ली नगर निगम उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. 12 में से भाजपा को 7 सीटें मिली हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के खाते में 3 वार्ड गए हैं. कांग्रेस और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्‍लॉक के हिस्‍से में एक-एक सीट गई है. बता दें कि जिन 12 सीटों पर उपचुनाव कराए गए, उनमें से 9 पर भाजपा का कब्‍जा था. इस तरह इस बार 2 सीटें भाजपा के हाथ से छूट गई हैं.

December 3, 202510:37 IST

Delhi MCD By-Election Result LIVE: अभी तक 8 सीटों के नतीजे घोषित

दिल्ली MCD उपचुनाव रिजल्ट 2025 लाइव: एमसीडी उपचुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं. अभी तक 8 वार्ड के परिणाम सामने आ चुके हैं. इनमें से 4 पर भाजपा, 2 पर आम आदमी पार्टी और एक-एक सीट पर कांग्रेस और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्‍लॉक ने जीत हासिल की है.

December 3, 202510:34 IST

Delhi MCD By-Election Result LIVE: चांदनी महल में न भाजपा और न ही आप, तो फिर कौन मारा बाजी

 

दिल्ली MCD उपचुनाव रिजल्ट 2025 लाइव: चांदनी महल वार्ड का परिणाम भी सामने आ चुका है. यहां भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों के प्रत्‍याशियों को मुंह की खानी पड़ी है. ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्‍लॉक के मोहम्‍मद इमरान ने अपने नजदकी प्रतिद्वंद्वी आप के मुदस्‍सर उस्‍मान को 4692 मतों से हरा दिया.

 

December 3, 202510:14 IST

Delhi MCD By-Election Result LIVE: मुंडका में जीती आम आदमी पार्टी

दिल्ली MCD उपचुनाव रिजल्ट 2025 लाइव: दिल्‍ली नगर निगम की 12 सीटों के लिए उपचुनाव कराया गया था. अब इसके नतीजे समाने आने लगे हैं. ताजा अपडेट के अनुसार, मुंडका वार्ड में आप प्रत्‍याशी अनिल ने जीत हासिल की है.

December 3, 202509:58 IST

Delhi MCD By-Election Result LIVE: कांग्रेस के खाते में गई संगम विहार-ए सीट

दिल्ली MCD उपचुनाव रिजल्ट 2025 लाइव: दिल्‍ली में कांग्रेस को दरकिनार करने की चूक भारी पड़ सकती है. एमसीडी उपचुनाव के नतीजे इस बात की तस्‍दीक करती है. दरअसल, कांग्रेस के खाते में एक सीट गई है. संगम विहार-ए वार्ड में कांग्रेस प्रत्‍याशी सुरेश चौधरी ने व‍िजय हासिल की है. उन्‍होंने भाजपा के शुभ्रजीत गौतम को 3628 मतों से हरा दिया है.

December 3, 202509:43 IST

Delhi MCD By-Election Result LIVE: भाजपा को एमसीडी उपचुनाव में झटका लगने के आसार

दिल्ली MCD उपचुनाव रिजल्ट 2025 लाइव: दिल्‍ली नगर निगम के जिन 12 वार्ड में उपचुनाव कराए गए, उनमें से 9 पर भाजपा का कब्‍जा था. अभी तक के रुझानों के अनुसार, भाजपा मात्र 6 वार्ड में ही आगे है. वहीं, मुख्‍य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर आग चल रही है. जबकि कांग्रेस प्रत्‍याशी संगम विहार में जीत की ओर बढ़ रहे हैं.

December 3, 202509:36 IST

Delhi MCD By-Election Result LIVE: दिल्‍ली पुलिस के 1800 जवान, पारा-मिलिट्री फोर्स की 10 कंपनियां, सुरक्षा सख्‍त

दिल्ली MCD उपचुनाव रिजल्ट 2025 लाइव: प्रत्येक केंद्र में तय वार्डों की वोटों की गिनती होगी. आयोग ने अपने बयान में कहा कि इसके लिए स्ट्रॉन्ग रूम की व्यवस्था, सुरक्षित प्रवेश और निकास की पूरी व्यवस्था की गई है. मतदान के बाद जिन स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम रखी गई थीं, उन्हें कड़ी सुरक्षा में सील किया गया है. वहां 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी रखी जा रही है और अर्द्धसैनिक बलों व दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं. करीब 1,800 दिल्ली पुलिस कर्मी और 10 कंपनियां अर्द्धसैनिक बलों की लगाई गई हैं. लगभग 700 कर्मचारी सिर्फ गिनती के लिए तैनात किए गए हैं, और उम्मीदवारों व उनके अधिकृत गिनती प्रतिनिधियों के लिए भी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. बाई-इलेक्शन में इस बार वोटिंग प्रतिशत 38.51% रहा, जबकि 2022 में 250 वार्डों के लिए हुए एमसीडी चुनाव में यह 50.47% था. सबकी नजरें खास तौर पर शालीमार बाग बी और द्वारका बी वार्डों के नतीजों पर होंगी. शालीमार बाग बी वार्ड उस समय खाली हुआ था जब बीजेपी की पार्षद रेखा गुप्ता फरवरी में विधानसभा चुनाव जीतकर दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं. द्वारका बी वार्ड पर पहले पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद कमलजीत सेहरावत का कब्जा था.

December 3, 202509:20 IST

Delhi MCD By-Election Result LIVE: भाजपा के खाते में गई चांदनी चौक सीट

दिल्ली MCD उपचुनाव रिजल्ट 2025 लाइव: दिल्‍ली नगर निगम की 12 सीटों के लिए उपचुनाव कराया गया था. 3 दिसंबर 2025 को मतगणना शुरू हो गई है. पहली सीट भाजपा के खाते में गई है. चांदनी चौक पर भाजपा के सुमन कुमार गुप्‍ता ने आप और कांग्रेस प्रत्‍याशी को मात दे दी है.

December 3, 202508:51 IST

MCD By Election Result Live: 12 में से 9 वार्ड पर था भाजपा का कब्‍जा, इस बार क्‍या होगा

MCD उपचुनाव परिणाम लाइव: दिल्ली में 12 वार्डों पर हुए एमसीडी उपचुनावों की मतगणना बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई. इसके लिए राजधानी में 10 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. इन 12 वार्डों में 30 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इनमें से 9 वार्ड पहले भाजपा के पास थे और बाकी आम आदमी पार्टी (AAP) के पास थे. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए सभी इंतजाम कर लिए हैं. कंजावला, पीतमपुरा, भारत नगर, सिविल लाइंस, राउस एवेन्यू, द्वारका, नजफगढ़, गोल मार्केट, पुष्प विहार और मंडावली में कुल 10 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. आयोग ने बताया कि हर केंद्र पर तय वार्डों की मतगणना होगी. मजबूत कमरे (स्ट्रॉन्ग रूम) की व्यवस्था की गई है और अंदर-बाहर आने-जाने के लिए सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा.

December 3, 202508:18 IST

MCD By Election Result Live: वोटों की गिनती शुरू

MCD उपचुनाव परिणाम लाइव: दिल्‍ली नगर निगम के 12 वार्ड के लिए 30 नवंबर को उपचुनाव हुआ था. सत्‍तारूढ़ भाजपा के साथ ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की ओर से उम्‍मीदवार मैदान में उतारे गए. अब 3 दिसंबर 2025 को वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ देर के बाद नतीजों के रुझान सामने आने लगेंगे.

December 3, 202506:56 IST

MCD By Election Result Live: आम आदमी पार्टी के लिए साख का सवाल

MCD उपचुनाव परिणाम लाइव: उपचुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी (आप) के लिए भी बहुत जरूरी हैं, क्योंकि अभी उसके 99 पार्षद हैं और वह इस साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता सौंपने के बाद शहर की राजनीति में खोई हुई जमीन वापस पाना चाहती है. ऐसे में उपचुनाव के परिणाम पर आप की नजरें भी टिकी हैं.

December 3, 202506:55 IST

MCD By Election Result Live: मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता की अग्निपरीक्षा

MCD उपचुनाव परिणाम लाइव: इन उपचुनावों को विश्‍लेषकों द्वारा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली भाजपा की दिल्ली सरकार के प्रदर्शन पर जनमत संग्रह के तौर पर देखा जा रहा है. इससे नगर निगम सदन में पार्टी की स्थिति में भी काफी बदलाव आ सकता है. भाजपा के अच्छे प्रदर्शन से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का कद बढ़ने की उम्मीद है. उनकी ई-बस, स्‍वास्‍थ्‍य और बीमा कल्‍याणकारी योजनाओं और छठ व्रतियों के लिए व्‍यवस्‍थाओं के लिए सकारात्‍मक सार्वजनिक रिपोर्ट कार्ड पेश होने की उम्‍मीद है.

December 3, 202505:49 IST

MCD By Election Result Live: मतगणना के लिए बनाए गए हैं 10 सेंटर

MCD उपचुनाव परिणाम लाइव: राज्‍य चुनाव आयोग ने कहा कि कमीशन ने जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ), सामान्‍य पर्यवेक्षकों, रिटर्निंग अधिकारियों (आरओ) और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया है. एसईसी ने बताया कि कंझावला, पीतमपुरा, भारत नगर, सिविल लाइंस, राउज एवेन्यू, द्वारका, नजफगढ़, गोल मार्केट, पुष्प विहार और मंडावली समेत जिलों में कुल 10 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें कहा गया कि प्रत्‍येक केंद्र विशिष्‍ट वार्डों की काउंटिंग करेगा, जिसमें स्ट्रांग रूम की सुविधा और सुरक्षित प्रवेश-निकास प्रोटोकॉल होंगे.

December 3, 202505:48 IST

MCD By Election Result Live: मतगणना के लिए बनाए गए हैं 10 सेंटर

MCD उपचुनाव परिणाम लाइव: उपचुनाव के लिए 30 नवंबर को वोटिंग हुई थी. राज्‍य चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती के लिए 10 सेंटर बनाए हैं. अधिकारियों का कहना है कि नतीजे दोपहर तक घोषित होने की संभावना है. एसईसी ने एक बयान में कहा कि पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के लिए, सभी काउंटिंग सेंटरों को उपयुक्‍त बुनियादी ढांचे, सुरक्षा और निगरानी तंत्र से सुसज्जित किया गया है.

December 3, 202505:46 IST

MCD By Election Result Live: 51 उम्‍मीदवारों के भविष्‍य का होगा फैसला

MCD उपचुनाव परिणाम लाइव: दिल्‍ली नगर निगम के 12 वार्ड के लिए उपचुनाव कराए गए. कुल मिलाकर 51 उम्‍मीदवारों ने अपना भाग्‍य आजमाया. आज यानी 3 दिसंबर 2025 को यह तय हो जाएगा कि किसके सिर ताज सजेगा. साथ ही यह भी तय हो जाएगा कि एमसीडी सदन में भाजपा और मजबूत होगी या विपक्षी आम आदमी पार्टी अपना प्रभाव बढ़ाने में सफल रहेगी.

December 3, 202505:44 IST

MCD By Election Result Live: दिल्‍ली नगर निगम सदन की ये है तस्‍वीर

MCD उपचुनाव परिणाम लाइव: दिसंबर 2022 में नगर निगम चुनाव 250 सीटों पर हुए थे. पार्टी की स्थिति में कई बदलावों के बाद मौजूदा एमसीडी सदन में भाजपा के 115 पार्षद हैं. भाजपा उपचुनावों में 12-0 से जीत हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, ताकि 250 सदस्‍यीय नगर निगम सदन में 125 के पूर्ण बहुमत के आंकड़े तक पहुंच सके.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj