यह बाइक खुद-ब-खुद घूमती है और निकालती है तिल का तेल! सोशल मीडिया पर वायरल

यह बाइक खुद-ब-खुद घूमती है और निकालती है तिल का तेल! सोशल मीडिया पर वायरल
Barmer Bike Ghani Jugaad Viral: राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में इन दिनों एक ऐसा देसी जुगाड़ लोगों का ध्यान खींच रहा है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. सदियों से जहां घाणी (पारंपरिक तेल निकालने की मशीन) में तिल का तेल निकालने के लिए बैल को रस्सी से बांधकर घुमाया जाता था, वहीं अब उसी घाणी में एक मोटरसाइकिल घूम रही है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह बाइक बिना किसी राइडर के खुद-ब-खुद गोल-गोल घूमती रहती है. इस अनोखे जुगाड़ ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं और लोग इसे ‘बैल बाइक’ का नाम दे रहे हैं. यह देसी इनोवेशन बाड़मेर का नहीं, बल्कि भीलवाड़ा जिले के बोरिया पुर गांव के तीन युवाओं — सोहनलाल, गनपत और दीपक — ने मिलकर बनाया है. तीनों इन दिनों बाड़मेर के पीजी कॉलेज रोड पर अपनी घाणी लगाकर ताज़ा तिल का तेल और ‘सैलानी’ बेच रहे हैं. समस्या का समाधान: सोहनलाल बताते हैं कि पहले बैलों की मदद से घाणी चलाई जाती थी, लेकिन उनका खर्च और देखभाल काफी मुश्किल थी. इनोवेशन: इसलिए उन्होंने सोच-विचार कर मोटरसाइकिल को घाणी के घूमने वाले डंडे (कोल्हू) से जोड़ दिया, ताकि पेट्रोल के सहारे यह लगातार बिना थके घूमती रहे. इस देसी इनोवेशन से तेल निकालने का खर्च कम हुआ है और सर्दियों में सैलानी और तिल के तेल की भारी मांग है.
homevideos
यह बाइक खुद-ब-खुद घूमती है और निकालती है तिल का तेल! सोशल मीडिया पर वायरल




