Sports

IND vs SA 2nd ODI Live Score: ऐडन मार्करम ने शतक ठोक बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, रन चेज में कायम साउथ अफ्रीका

India vs South Africa 2nd odi live score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जा रहा है. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत नें रुतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली के शतकों के बल पर 5 विकेट खोकर 358 रन बनाए. अब साउथ अफ्रीका के सामने सीरीज बचाने के लिए 359 रनों के लक्ष्य की बड़ी चुनौती है. रुतुराज गायकवाड़ ने वनडे करियर का पहला शतक लगाते हुए 102 रन की पारी खेली. वहीं, कोहली ने रांची वाली फॉर्म को जारी रखते हुए लगातार दूसरा शतक जड़ा. उन्होंने 105 रन की पारी खेली. यह उनका रिकॉर्ड 53वां वनडे शतक है. इन दोनों के अलावा केएल राहुल ने 43 गेंदों में नाबाद 66 रन की पारी खेली. रवींद्र जडेजा 24 रन बनकर नॉटआउट रहे. ओपनर्स यशस्वी जायसवाल (22) और रोहित शर्मा (14) का बल्ला नहीं चला. साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगीडी को एक-एक विकेट मिला.

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

ऐडन मार्करम, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेंबा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रेट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डिवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.

December 3, 202519:26 IST

India vs South Africa 2nd ODI Live Score: बावुमा आउट, भारत को मिला जरूरी विकेट

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे लाइव स्कोर: टीम इंडिया को आखिरकार बड़ा ब्रेक थ्रू मिल गया है. प्रसिद्ध कृष्णा ने तेम्बा बावुमा को पवेलियन भेजकर बड़ी साझेदारी को तोड़ते हुए भारत को दूसरी सफलता दिलाई. हर्षित राणा ने बढ़िया कैच लिया. बावुमा 48 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया. मार्करम (68*) का साथ देने मैथ्यू ब्रिट्जके आए हैं.

December 3, 202519:20 IST

India vs South Africa 2nd ODI Live Score: मार्करम की फिफ्टी, साउथ अफ्रीका का स्कोर 100 के पार

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे लाइव स्कोर: पहले विकेट जल्दी गिरने के बाद ऐडन मार्करम और तेम्बा बावुमा ने साउथ अफ्रीका की पारी को संभाल लिया है. मार्करम अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं, जबकि बावुमा भी उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं. दोनों के बीच 90 रन से ऊपर की साझेदारी हो चुकी है. 20 ओवर के बाद स्कोर 118/1 है. मार्करम 64 रन और बावुमा 40 रन पर नाबाद हैं. मुकाबले में वापसी के लिए भारत को इस जोड़ी को तोड़ना होगा.

December 3, 202518:40 IST

India vs South Africa 2nd ODI Live Score: साउथ अफ्रीका ने पूरे किए 50 रन

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे लाइव स्कोर: 10वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने 50 रन का आंकड़ा छू लिया है. 10 ओवर के बाद स्कोर 51/1 है. ऐडन मार्करम (31*) और तेम्बा बावुमा (10*) क्रीज पर हैं. भारतीय टीम को दूसरे विकेट की तलाश है.

December 3, 202518:18 IST

India vs South Africa 2nd ODI Live Score: भारत को मिला पहला विकेट

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे लाइव स्कोर: अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया को पहला विकेट दिलाया है. पारी के पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने क्विंटन डिकॉक को चलता किया. डिकॉक मिडविकेट के ऊपर से शॉट लगाने के चक्कर में हवा में खेल बैठे. वॉशिंगटन सुंदर ने एक शानदार कैच लेकर उनकी पारी पर विराम लगा दिया. डिकॉक ने 11 गेंदों में 8 रन बनाए.

December 3, 202518:11 IST

India vs South Africa 2nd ODI Live Score: साउथ अफ्रीका की सधी हुई शुरुआत

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे लाइव स्कोर: पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी ओपनर्स ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई है. दो ओवर के खेल के बाद ऐडन मार्करम और क्विंटन डिकॉक क्रीज पर बने हुए हैं. साउथ अफ्रीका का स्कोर 18/0 है.

December 3, 202517:26 IST

India vs South Africa 2nd ODI Live Score: भारत ने बनाए 358 रन

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे लाइव स्कोर: भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 359 रन का विशाल लक्ष्य दिया है. पूरे ओवर खेलकर टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए. रुतुराज गायकवाड़ ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया, जबकि विराट कोहली ने 53वां सैकड़ा इस फॉर्मेट में लगाया, जिसके बाद कप्तान केएल राहुल की नाबाद अर्धशतकीय पारी से भारत ने रनों का पहाड़ खड़ा किया. रुतुराज ने 105 रन की पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए. कोहली के बल्ले से 102 रन निकले, जिसमें 7 चौके और दो छक्के शामिल रहे. केएल राहुल ने 43 गेंदों में नाबाद 66 रन की पारी खेली. राहुल ने 6 चौके और दो छक्के ठोके. इन तीनों के अलावा रवींद्र जडेजा 24 रन बनकर नॉटआउट रहे. ओपनर्स यशस्वी जायसवाल (22) और रोहित शर्मा (14) का बल्ला इस मुकाबले में नहीं चला. ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी एक रन बनाकर रनआउट हो गए. साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगीडी को एक-एक विकेट मिला.

December 3, 202517:16 IST

India vs South Africa 2nd ODI Live Score: केएल राहुल ने ठोकी फिफ्टी

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे लाइव स्कोर: रुतुराज और कोहली के शतकों के बाद कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली है. उन्होंने 33 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. राहुल का यह लगातार दूसरा अर्धशतक है. रांची में उन्होंने 60 रन की पारी खेली थी.

December 3, 202516:47 IST

India vs South Africa 2nd ODI Live Score: भारत को लगा 5वां झटका, सुंदर आउट

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे लाइव स्कोर: वॉशिंगटन सुंदर के रूप में भारत ने अपना 5वां विकेट गंवा दिया है. वॉशिंगटन सुंदर को 1 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा. वह रनआउट का शिकार हुए. बोर्ड पर 289 रन लगे हैं.

December 3, 202516:37 IST

India vs South Africa 2nd ODI Live Score: 102 रन बनाकर आउट कोहली

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे लाइव स्कोर: विराट कोहली की उम्दा पारी 102 रन पर समाप्त हुई. वह लुंगी एनगीडी की गेंद पर ऐडन मार्करम को कैच थमा बैठे. बड़ा शॉट खेलने गए विराट बल्ले से पावर जेनरेट नहीं कर पाए, जिसके चलते लॉन्ग-ऑन पर कैच आउट हुए. कोहली ने 93 गेंदों में 102 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और दो छक्के लगाए. भारत को विराट के रूप में लगा यह चौथा झटका है. 40 ओवर के बाद टीम का स्कोर 284/4 है. केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं.

December 3, 202516:30 IST

India vs South Africa 2nd ODI Live Score: विराट कोहली ने ठोका लगातार दूसरा शतक

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे लाइव स्कोर: रांची में हुए पहले वनडे में शतक ठोकने के बाद रायपुर में भी विराट कोहली के बल्ले से सेंचुरी आई है.उन्होंने 90 गेंदों में शतक ठोका. यह कोहली के बल्ले से वनडे में निकली 53वीं सेंचुरी है. वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका 84वां सैकड़ा है. शतक पूरा करने के बाद उन्होंने रांची वाला सेलिब्रेशन दोहराया. विराट के साथ-साथ पूरा स्टेडियम भी जश्न में डूबा नजर आया.

December 3, 202516:18 IST

India vs South Africa 2nd ODI Live Score: शतक बनाकर आउट हुए रुतुराज गायकवाड़

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे लाइव स्कोर: रुतुराज गायकवाड़ का शानादार शतकीय पारी समाप्त हो चुकी है. वह 83 गेंदों में 105 रन बनाकर मार्को यानसेन की गेंद पर आउट हुए. उनकी इस पारी में 12 चौके और दो छक्के शामिल रहे. विराट कोहली शतक के करीब हैं. वह 96 रन पर खेल रहे हैं.

December 3, 202516:09 IST

India vs South Africa 2nd ODI Live Score: रुतुराज ने जड़ा पहला वनडे शतक

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे लाइव स्कोर: रुतुराज गायकवाड़ ने 77 गेंदों में शतक पूरा कर लिया है. यह उनके वनडे फॉर्मेट का पहला शतक है. शतक पूरा करने के बाद उन्होंने बल्ला उठाकर जश्न बनाया. विराट कोहली ने भी उन्हें गले लगाकर इस शानदार सेंचुरी की बधाई दी.

December 3, 202516:00 IST

India vs South Africa 2nd ODI Live Score: 92 रन पर रुतुराज, कोहली की शतक के करीब

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे लाइव स्कोर: रुतुराज गायकवाड़ अपने पहले वनडे शतक के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. वह 75 गेंदों में 92 रन पर खेल रहे हैं. दूसरी ओर कोहली के बल्ले से भी रन बरस रहे हैं. कोहली 73 रन पर नाबाद हैं. भारत का स्कोर 32 ओवर के खेल के बाद 221/2 है. रुतुराज और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 159 रन जोड़ लिए हैं. यह जोड़ी भारत को विशाल स्कोर की ओर लेकर जा रहा है.

December 3, 202515:48 IST

India vs South Africa 2nd ODI Live Score: शतक के करीब रुतुराज

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे लाइव स्कोर: रुतुराज गायकवाड़ शतक के करीब पहुंच रहे हैं. 30वें ओवर में दो चौकों के साथ उन्होंने 87 रन बना लिए हैं. रुतुराज वनडे में अपने बेस्ट स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दूसरी ओर फिफ्टी बनाकर खेल रहे विराट कोहली भी अपने 53वें शतक की तैयारी में हैं. भारत मजबूती से बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर है.

December 3, 202515:36 IST

IND vs SA 2nd ODI Live Score: रुतुराज-कोहली ने जड़े अर्धशतक

रुतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ दिए हैं. 24वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रुतुराज ने एक रन लेकर फिफ्टी पूरी की. वहीं, इसके अगले ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने पचासा ठोका. रुतुराज ने 52 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. दूसरी ओर, कोहली 47 गेंदों में अर्धशतक तक पहुंचे. दोनों के बीच 111 रन की शतकीय साझेदारी हो चुकी है. भारत मजबूती से बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा है. टीम का स्कोर 150 के पार हो चुका है.

December 3, 202514:50 IST

India vs South Africa Live Score: कोहली-रुतुराज जमे, भारत का स्कोर 100 पार

भारत ने 16वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया है. विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ भारतीय पारी को आगे लेकर जा रहे हैं. 16 ओवर के बाद स्कोर 101/2 है. कोहली 21 रन और रुतुराज 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 39 गेंदों में 39 रन की साझेदारी हो चुकी है.

December 3, 202514:27 IST

IND vs SA 2nd ODI Live Score: भारत का दूसरा विकेट भी गिरा, यशस्वी आउट

टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिर चुका है. रोहित के बाद यशस्वी जायसवाल भी पवेलियन लौट गए. यशस्वी ने 38 गेंदों में 22 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और एक छक्का शामिल रहा. मार्को यानसेन ने जायसवाल को कॉर्बिन बॉश के हाथों लपकवाया. ओपनर्स के लौटने के बाद अब फैंस की उम्मीदें विराट कोहली पर टिकी हैं, जो रुतुराज गायकवाड़ के साथ क्रीज पर हैं.

December 3, 202514:10 IST

IND vs SA 2nd ODI Live Score: भारत को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा हुए आउट

पावरप्ले में ही भारत को बड़ा झटका लगा है. पिछले मैच में अर्धशतक ठोकने वाले रोहित शर्मा 8 गेंदों में 14 रन बनाकर चलते बने. 5वें ओवर की 5वीं गेंद पर उन्हें नांद्रे बर्गर ने आउट किया. आउट होने से पहले इसी ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर रोहित ने लगातार चौके जड़े थे. उनके आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल का साथ देने विराट कोहली क्रीज पर आए हैं.

December 3, 202513:53 IST

Ind vs SA 2nd ODI Live Score: 3 ओवर का खेल और 12 वाइड बॉल

भारतीय टीम ने 3 ओवर में अब तक 24 रन बनाए हैं जिसमें से 12 रन तो सिर्फ वाइड से ही बने हैं. साउथ अफ्रीका के गेंदबाज अब तक बॉल पर नियंत्रण नहीं कर पाए हैं.  18 बॉल डाले हैं और इसके अलावा 12 बॉल वाइड के रूप में एक्सट्रा डाल चुके हैं. नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी के लिए फिलहाल तो बॉल की स्विंग को संभालना मुश्किल हो रहा है.

December 3, 202513:44 IST

Ind vs SA 2nd ODI Live Score: साउथ अफ्रीका ने वाइड की लगाई झड़ी

भारतीय टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी फिलहाल तो बचकानी लग रही है. पहले ओवर में नांद्रे बर्गर ने 14 रन खर्च किए. पहली बॉल पर चौका खाने के बाद लगातार दो बॉल वाइड डाले जिसमें से एक पर बाई में चौका पड़ा. फिर आखिरी बॉल पर यशस्वी जायसवाल ने एक और बाउंड्री जमाई. अगले ओवर को करने आए लुंगी एनगिडी तीन लगातार बॉल वाइड डाली.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj