what cause heart disease: हाई कोलेस्ट्रॉल नहीं ये सफेद चीज है दिल की सबसे बड़ी दुश्मन

Last Updated:December 03, 2025, 22:11 IST
What Harm Hearth Health: हाई कोलेस्ट्रॉल हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण माना जाता है. लेकिन हालिया स्टडी में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यदि आप ज्यादा शुगर खाते हैं तो ये आपके दिल के लिए ये धमनी में जमे गंदे फैट से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है.

How Much Sugar In A Day Is Safe: दिल की बीमारी ज्यादातर मामलों में जानलेवा साबित होती है, और आज के समय में इसका जोखिम बहुत ज्यादा बढ़ चुका है. इसके सबसे आम कारणों में अनहेल्दी खान पान, शारीरिक गतिविधियों में कमी और तेजी से बढ़ता प्रदूषण है. एक और कारक जिसके बारे में आपने सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर देखा या पढ़ा होगा वो है- हाई कोलेस्ट्रॉल, जिसमें खून की नली में फैट बढ़ने लगता है जिससे ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत होती है.
इसमें कोई दोराय नहीं कि हाई कोलेस्ट्रॉल दिल के लिए एक रेड फ्लैग है. लेकिन आपके डाइट में शामिल शुगर इससे ज्यादा खतरनाक है. जी हां, जामा इंटरनल मेडिसिन में प्रकाशित 15 साल तक की गयी एक स्टडी में इस बात का दावा किया गया है. स्टडी के मुताबिक,अधिक मात्रा में अतिरिक्त चीनी का सेवन करने से हार्ट डिजीज से मरने का जोखिम बहुत तेजी से बढ़ जाता है. इसका रिस्क उन लोगों में भी होता है, जिसका वजन बहुत ज्यादा नहीं है.
दिल की बीमारी से मरने का खतरा डबलस्टडी कर रहे शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन लोगों ने एक्स्ट्रा चीनी से अपनी दैनिक कैलोरी का 25% या अधिक इनटेक किया उनमें 10% से कम सेवन करने वालों की तुलना में दिल से संबंधित स्थितियों से मरने की संभावना दोगुनी थी. इसमें वजन, उम्र, लिंग, शारीरिक गतिविधि के स्तर या कोलेस्ट्रॉल रीडिंग का कोई असर नहीं था.
इस रूप में शक्कर जहर से कम नहींयदि आप रोजाना चीनी का सेवन मीठे पेय-सोडा और फ्रूट ड्रिंक, मिठाई, कैंडी और सिरिल के रूप में कर रहे हैं तो ये आपके लिए जहर से कम नहीं है. नेचुरल शुगर के अलावा यदि आप एक्स्ट्रा शुगर को अपनी डाइट में किसी भी रूप में शामिल कर रहे हैं, तो ये आपकी सेहत को गंभीर रूप से डैमेज कर सकता है.
बीपी को बढ़ाता है शुगरवैज्ञानिकों का मानना है कि खाने में ऊपर से मिक्स की जाने वाली चीनी ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकती है और लिवर द्वारा ब्लड स्ट्रीम में गंदा फैट छोड़ने का कारण बन सकती है.और ये दोनों ही कारक दिल को कमजोर करते हैं और इसमें बीमारी पैदा करते हैं.
एक दिन में कितना शुगर खा सकते हैं?अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन महिलाओं के लिए अतिरिक्त चीनी को प्रति दिन 6 चम्मच (100 कैलोरी) और पुरुषों के लिए 9 चम्मच (150 कैलोरी) तक सीमित करने की सिफारिश करता है. लेकिन सोडा का केवल एक कैन उन सीमाओं को पार कर सकता है.
बचाव के उपायएक्सपर्ट बचाव के लिए छोटे-छोटे बदलाव करने की सलाह देते हैं. जैसे सोडा की जगह आप फ्रूट इंफ्यूज्ड स्पार्कलिंग वाटर पी सकते हैं. इसके साथ ही दिल की बीमारियों से बचाव के लिए फलों को साबूत खाना ज्यादा फायदेमंद है.
About the Authorशारदा सिंहSenior Sub Editor
शारदा सिंह बतौर सीनियर सब एडिटर Hindi से जुड़ी हैं. वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्यू पर आधारित रिपोर्ट्स बनाने में एक्सपर्ट हैं. शारदा पिछले 5 सालों से मीडिया …और पढ़ें
First Published :
December 03, 2025, 22:11 IST
homelifestyle
हाई कोलेस्ट्रॉल नहीं ये सफेद चीज है दिल की सबसे बड़ी दुश्मन
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



