‘कल्कि 2’ में दीपिका पादुकोण को रिप्लेस करेंगी प्रियंका चोपड़ा? मेकर्स की नजर में ये 3 टॉप एक्ट्रेस

Last Updated:December 03, 2025, 22:27 IST
‘कल्कि 2’ से दीपिका पादुकोण के मेकर्स ने बाहर ने निकाल दिया है. अब कहा जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा को मेकर्स कास्ट करने वाले है. प्रियंका की पॉपुलैरिटी ग्लोबल है. प्रियंका की पॉपुलैरिटी मेकर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. इसके अलावा तीन अन्य एक्ट्रेसेज भी मेकर्स की नजर है.
ख़बरें फटाफट
प्रियंका चोपड़ा ‘कल्कि 2’ में दीपिका पादुकोण को रिप्लेस करेंगी?
मुंबई. जब से दीपिका पादुकोण के ‘कल्कि 2’ से बाहर होने की खबर आई है, तब से हर कोई जानना चाहता है कि प्रभास के साथ इस फिल्म में अब कौन सी एक्ट्रेस नजर आएगी. हालांकि मेकर्स ने अभी तक किसी नाम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा इस रोल के लिए सबसे मजबूत दावेदार बनकर उभरी हैं. बताया जा रहा है कि प्रियंका के ग्लोबल फैनबेस को देखते हुए मेकर्स उन्हें कास्ट करने पर विचार कर रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा के अलावा आलिया भट्ट, साई पल्लवी और अनुष्का शेट्टी के नाम भी नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लिए सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ऐसी एक्ट्रेस की तलाश में हैं जो प्रभास की स्टार पावर को मैच कर सके और सीक्वल को और ऊंचाइयों तक ले जा सके.
इस साल के बीच में, प्रभास स्टारर फिल्म के मेकर्स ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर दीपिका के ‘कल्कि 2’ से बाहर होने की घोषणा की थी. इस घोषणा में कहा गया था कि दीपिका अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि ‘कल्कि’ जैसी फिल्म के लिए डेडिकेशन जरूरी है.
मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर दीपिका पादुकोण को हटाने की अनाउंसमेंट
वैजयंती मेकर्स ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा था, “यह आधिकारिक रूप से घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण अब ‘कल्कि 2898एडी’ के अपकमिंग सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. गहन विचार-विमर्श के बाद, हमने अलग होने का फैसला किया है. पहली फिल्म बनाने की लंबी जर्नी के बावजूद, हम साझेदारी नहीं बना सके. और ‘कल्कि 2898एडी’ जैसी फिल्म के लिए ऐसा समर्पण और भी बहुत कुछ चाहिए. हम उनके भविष्य के कामों के लिए शुभकामनाएं देते हैं.”
दीपिका पादुकोण ने की थी फीस बढ़ाने की मांग
बाद में, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि ‘कल्कि 2’ के मेकर्स ने दीपिका को फिल्म से बाहर करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि वह अपनी फीस में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी और 8 घंटे की वर्क शिफ्ट की मांग कर रही थीं. बताया गया कि मेकर्स ने इन दोनों मांगों पर दीपिका से बातचीत की, लेकिन वह अपने फैसले पर अड़ी रहीं. इस लेकर इंडस्ट्री में काफी विवाद चल रहा है.
About the AuthorRamesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
December 03, 2025, 22:27 IST
homeentertainment
‘कल्कि 2’ में दीपिका पादुकोण को रिप्लेस करेंगी प्रियंका चोपड़ा?



