गोल्ड-सिल्वर प्राइस राजस्थान: राजस्थान में चांदी के भाव बेकाबू! चार दिन में ₹8,000 उछली, सोना भी रिकॉर्ड रेट पर पहुंचा

राजस्थान गोल्ड-सिल्वर प्राइस: राजस्थान के सर्राफा बाजार में एक बार फिर चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं. गुरुवार को चांदी की कीमतों में करीब 3,000 रुपये प्रति किलोग्राम का जोरदार इजाफा दर्ज किया गया, जिसके बाद शुद्ध चांदी का भाव 1,76,750 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस हफ्ते के सिर्फ चार कारोबारी दिनों में ही चांदी के दामों में कुल 8,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो चुकी है. इस तेजी ने न सिर्फ निवेशकों बल्कि आम खरीदारों को भी चौंका दिया है.
राजस्थान सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, गुरुवार को शुद्ध चांदी का भाव 1,76,750 रुपये प्रति किलो और 18 कैरेट चांदी का भाव 1,75,500 रुपये प्रति किलो रहा. वहीं सोने में भी लगातार तेजी बनी हुई है. 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 1,29,700 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट ज्वेलरी गोल्ड 1,24,510 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 1,19,325 रुपये जीएसटी सहित दर्ज की गई.
राजस्थान के प्रमुख शहरों के ताजा भाव
राजस्थान के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमतों की बात करें तो जयपुर में शुद्ध चांदी ₹1,76,600 प्रति किलो, 24 कैरेट सोना ₹1,29,600 प्रति 10 ग्राम रहा. जोधपुर में शुद्ध चांदी ₹1,76,800 प्रति किलो, 24 कैरेट सोना ₹1,29,800 प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं कोटा में शुद्ध चांदी ₹1,76,500 प्रति किलो, 24 कैरेट सोना ₹1,29,700 प्रति 10 ग्राम रहा जबकि अजमेर में शुद्ध चांदी ₹1,76,800 प्रति किलो, 24 कैरेट सोना ₹1,29,800 प्रति 10 ग्राम पर रहा.
शादी-ब्याह के सीजन में रौनक बरकरार
राजस्थान में इन दिनों शादी-ब्याह का सीजन जोरों पर है. बढ़ती कीमतों के बावजूद सर्राफा बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा समेत सभी बड़े शहरों की ज्वेलरी दुकानों पर रौनक देखते ही बनती है. हालांकि कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने आम आदमी के बजट को प्रभावित करना शुरू कर दिया है.ज्वैलर्स अब ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए कम वजन के आकर्षक और ट्रेंडी डिज़ाइन वाले गहने तैयार कर रहे हैं, ताकि बढ़ी हुई कीमतों के बावजूद लोग अपनी पसंद के आभूषण खरीद सकें. लाइटवेट ज्वेलरी, डायमंड स्टडेड पीस और मिनिमलिस्ट डिज़ाइन इस सीजन में खासा पसंद किए जा रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार का सीधा पड़ रहा है असर
राजस्थान सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक इंदर सिंह मेहता ने बताया कि इस बार वैश्विक बाजारों की तेजी का असर सीधे स्थानीय बाजारों पर पड़ रहा है. डॉलर के कमजोर होने, भू-राजनीतिक तनाव और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के चलते चांदी और सोने में वैश्विक स्तर पर तेजी देखी जा रही है, जिसका पूरा प्रभाव राजस्थान के बाजारों में दिखाई दे रहा है. सर्राफा व्यवसायियों का मानना है कि वैश्विक अनिश्चितताएं और त्योहारी-वेडिंग सीजन की मांग के चलते अभी सोने-चांदी के भाव ऊपरी स्तर पर बने रह सकते हैं. ऐसे में जो लोग निवेश या खरीदारी की योजना बना रहे हैं, उन्हें सलाह दी जा रही है कि थोड़ा इंतजार करें या किस्तों में खरीदारी का विकल्प चुनें.



