राज निदिमोरु की एक्स-वाइफ ने लिखा लंबा पोस्ट, सामंथा संग शादी के बाद दिया पहला रिएक्शन, बताई क्या है प्रायोरिटी?

Last Updated:December 04, 2025, 20:05 IST
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु ने कोयंबटूर के इशा योग केंद्र में 1 दिन दिसंबर को शादी की. सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं. उनके फैंस ने न्यूली वेड कपल्स को बधाई दे रहे हैं. इसके बाद आरोप लगने लगा कि राज ने अपनी पहली पत्नी श्यामली डे को तलाक दिए बगैर ही दूसरी शादी कर ली. 
सामंथा और राज निदिमोरु की शादी के बाद राज की पहली पत्नी श्यामली डे की दोस्त भावना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि श्यामली आज भी शादीशुदा हैं. यह पोस्ट काफी चर्चा में रही. भावना ने लिखा कि जब उन्होंने श्यामली को आखिरी बार देखा था, तब भी वह शादीशुदा थीं और वह मुलाकात अभी हाल ही में हुई थी. इसके बाद ‘फैमिली मैन’ के निर्देशक राज के खिलाफ कड़ी आलोचना शुरू हो गई. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

इस मामले में अभी तक न तो सामंथा ने और न ही राज ने कोई प्रतिक्रिया दी है कि यह शादी तलाक के बाद हुई या नहीं. अब श्यामली का लंबा पोस्ट सामने आया है, जो चर्चा में है. कुछ राष्ट्रीय मीडिया में यह रिपोर्ट आई थी कि राज ने सामंथा से मिलने से पहले श्यामली से तलाक नहीं लिया था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

अब श्यामली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई पेजों का लंबा पोस्ट शेयर किया है. श्यामली डे ने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए उन्हें शुभकामनाएं और पॉजिटिविटी भेजने वालों का धन्यवाद किया. साथ ही, उन्होंने उस मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसने उन्हें काफी तनाव में डाल दिया है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
Add as Preferred Source on Google

श्यामली डे ने लिखा, “मैंने पूरी रात उलझनों और मन के सवाल-जवाबों के साथ बिना सोए बिताई. मैंने समझा कि जो अच्छाइयां मेरे पास आ रही हैं, उन्हें स्वीकार न करना कृतघ्नता और निर्दयता होगी. सालों से मैं ‘ट्विन हार्ट’ मेडिटेशन का अभ्यास कर रही हूं.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

श्यामली डे ने लिखा, “इसमें सिखाया जाता है कि धरती मां, लोगों, जीवों को शांति, प्रेम, क्षमा, आशा, प्रकाश, खुशी, दया, अच्छे स्वभाव और भलाई की इच्छा से आशीर्वाद दें. जैसे एक दोस्त ने मुझे याद दिलाया, वह एनर्जी अब मेरे पास लौट रही है.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

श्यामली डे ने आगे लिखा, “मेरे पास कोई टीम, पीआर, स्टाफ या मेरा पेज संभालने वाले एसोसिएट्स नहीं हैं. जब भी मुझे पूरी तरह से मौजूद रहना जरूरी होता है, तभी मैं यहां प्रतिक्रिया देती हूं.” साथ ही, उन्होंने अपने ज्योतिष गुरु की बीमारी और उनकी परेशानियों का भी जिक्र किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

श्यामली डे ने आगे लिखा, “9 नवंबर को पता चला कि मेरे ज्योतिष गुरु को स्टेज 4 कैंसर है. दुर्भाग्य से, यह बीमारी दिमाग समेत शरीर के कई हिस्सों में फैल चुकी है. मुझे यकीन है कि आप सब समझ सकते हैं कि मेरी प्राइयोरिटी अभी क्या है.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

श्यामली डे ने आगे लिखा, “अगर कोई यहां से कोई ड्रामा या ब्रेकिंग न्यूज ढूंढने आया है, यहां कुछ नहीं मिलने वाला, तो दूर रहें. मैं किसी भी तरह की अटेंशन, मीडिया कवरेज, एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, ब्रांड प्रमोशन, पेड पार्टनरशिप, या सिम्पेथी नहीं चाहती हूं, और न ही किसी को कुछ भी बेचने की कोशिश कर रही हूं.” राज निदिमोरु की दूसरी शादी के बारे में श्यामली ने एक भी शब्द नहीं कहा है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

श्यामाली और राज की शादी साल 2015 में हुई थी, लेकिन दोनों के अलग होने की वजह सामने नहीं आई है, और ये साफ नहीं है कि दोनों का तलाक हुआ है भी या नहीं. सोशल मीडिया पर श्यामाली और राज को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 04, 2025, 20:05 IST
homeentertainment
राज की एक्स-वाइफ ने लिखा लंबा पोस्ट, सामंथा संग शादी के बाद दिया पहला रिएक्शन



