‘बहुत मुश्किल…’, पलक मुच्छल ने पलाश-स्मृति मंधाना की शादी विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बताया लोगों के रडार पर भाई

Last Updated:December 04, 2025, 21:36 IST
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने पर म्युजिशियन की बहन और सिंगर पलक मुच्छल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दोनों ही फैमिली के लिए बहुत मुश्किल भरा दौर चल रहा है. पलास लोगों के रडार पर हैं. कई तरह के सवालों का सामना कर रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
पलक मुच्छल ने पलाश-स्मृति की शादी पर रिएक्शन दिया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
मुंबई. Smriti Mandhana Marriage Controversry: पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को होनी थी, लेकिन दुल्हन के पिता की तबीयत खराब होने के कारण शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई. इसके बाद शादी टलने की वजहों को लेकर कई तरह की खबरें और कयास सामने आए. कुछ रिपोर्ट्स में पलाश पर बेवफाई के आरोप लगे, तो कुछ में दावा किया गया कि शादी से एक रात पहले ही क्रिकेटर ने पलाश को रंगे हाथों पकड़ लिया था. हालांकि, अभी तक दोनों परिवारों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
लेकिन पलाश मुच्छल की बहन पलक मुच्छल ने अब इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. पलक ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बताया कि पलाश को किस तरह की निगरानी और सवालों का सामना करना पड़ रहा है. यह दोनों फैमिलीज के लिए बहुत मुश्किल समय है.
पलक मुच्छल ने कहा, “मुझे लगता है कि दोनों परिवार बहुत, बहुत मुश्किल समय से गुजरे हैं और जैसा आपने कहा… मैं बस यही दोहराना चाहूंगी कि हम इस समय में सकारात्मकता में विश्वास करना चाहते हैं और जितना हो सके सकारात्मकता फैलाना चाहते हैं. और स्ट्रॉन्ग रहना चाहते हैं… हां.”
पलाश और स्मृति की शादी क्यों टली?
पलाश और स्मृति की शादी 23 नवंबर को स्मृति के होमटाउन सांगली में होनी थी. लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीनिवास मंधाना को शादी की सुबह सीने में दर्द हुआ और उन्हें तुरंत सर्वहित अस्पताल और मेडिकल रिसर्च सेंटर ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच की और उनकी हालत स्थिर होने तक परिवार ने शादी की सभी तैयारियां रोक दीं.
पलाश मुच्छल की बिगड़ी तबीयत
इस पूरे घटनाक्रम का असर पलाश पर भी पड़ा. उनकी मां ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा कि पलाश का स्मृति के पिता से बहुत गहरा रिश्ता था और इस घटना ने उसे बहुत प्रभावित किया. “वह इतना रोया कि उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. उसे चार घंटे अस्पताल में रखा गया. उसे आईवी ड्रिप दी गई, ईसीजी किया गया और अन्य जांचें की गईं. सबकुछ सामान्य आया, लेकिन वह बहुत तनाव में है.”
About the AuthorRamesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
December 04, 2025, 21:36 IST
homeentertainment
‘बहुत मुश्किल…’, पलक ने पलाश-स्मृति मंधाना की शादी विवाद पर तोड़ी चुप्पी



