Orange peel remedy for pimples। मुंहासे और दाद का घरेलू इलाज

Orange Peel Remedy For Pimples : हम सब ऐसी छोटी-बड़ी त्वचा समस्याओं से कभी न कभी परेशान होते हैं, जिनके लिए अक्सर कई तरह की क्रीम, सीरम और महंगे प्रोडक्ट्स आज़माने पड़ते हैं. मुंहासे, काले निशान, झाइयां, फुंसियां या फिर दाद जैसी परेशानी इन सबका असर हमारे आत्मविश्वास पर भी दिखता है. जब चेहरे पर अचानक दाने निकल आते हैं या पुरानी फुंसियों के निशान गहरे होते जाते हैं, तो मन में यही चलता रहता है कि आखिर कौन-सा तरीका अपनाया जाए जो जल्दी असर दिखाए और नुकसान भी न करे. ज़्यादातर लोग एक रोग के लिए एक अलग प्रोडक्ट की तलाश करते-करते थक जाते हैं, पर फिर भी मनचाहा नतीजा नहीं मिलता.
इसी दौरान कई बार हमारे घर में मौजूद साधारण चीजें ही बड़े काम की साबित हो सकती हैं. ऐसी ही चीज है संतरे का छिलका, जिसे हम बिना सोचे समझे कचरे में डाल देते हैं. जबकि यही छिलका त्वचा के लिए बेहद उपयोगी माना जाता है. कई आयुर्वेदिक जानकारों ने इसे फायदेमंद बताया है. इन्हीं में से एक हैं डॉ. रोबिन, जो अपनी वीडियो में बताते हैं कि कुछ सामान्य सामग्री मिलाकर तैयार किया गया पेस्ट मुंहासों, दाद, दाग-धब्बों और झाइयों में काफी मदद करता है.
ये नुस्खा आसान भी है, किफायती भी और इसे बनाने में मुश्किल भी नहीं होती. सबसे अच्छी बात ये कि इसमें किसी तरह के केमिकल नहीं होते, जिससे त्वचा पर गलत असर पड़ने की आशंका बहुत कम रहती है. अगर आप लंबे समय से ऐसी समस्या झेल रहे हैं और लगातार प्रोडक्ट बदल-बदलकर थक चुके हैं, तो ये घरेलू तरीका आपके लिए राहत की उम्मीद जगा सकता है.
समस्या क्यों बढ़ती है?कई लोग मानते हैं कि गर्मी में ही फुंसियां, दाद या जलन जैसी दिक्कतें बढ़ती हैं, पर सच ये है कि ठंड में भी त्वचा को अगर साफ-सुथरा न रखा जाए तो समस्या और बढ़ सकती है. धूल, पसीना, नमी और गंदगी मिलकर त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं. अगर समय रहते इसका ध्यान न रखा जाए तो पूरी त्वचा पर असर दिखने लगता है.
क्या अलग-अलग प्रोडक्ट मदद करते हैं?आमतौर पर लोग हर समस्या के लिए एक अलग महंगा प्रोडक्ट खरीद लेते हैं किसी के लिए फेस वॉश, किसी के लिए सीरम, किसी के लिए क्रीम, और किसी के लिए दवा. लेकिन हर व्यक्ति की त्वचा अलग तरह से प्रतिक्रिया करती है. कई लोगों को फायदा मिल जाता है, जबकि कई लोग पैसे खर्च करने के बाद भी कोई खास परिवर्तन नहीं देख पाते. अगर आप भी लगातार कोशिशों के बाद परेशान हो चुके हैं, तो डॉ. रोबिन द्वारा बताए गए इस नुस्खे को एक बार ज़रूर आज़मा सकते हैं.
आयुर्वेदिक विशेषज्ञ का नुस्खाडॉ. रोबिन बताते हैं कि संतरे के सूखे छिलके में जैविक गुण होते हैं जो त्वचा को साफ, शांत और चमकदार बनाते हैं. इसके साथ जब मसूर दाल, चावल का आटा, बेसन और एलोवेरा जैसे प्राकृतिक तत्व मिल जाते हैं, तो ये पेस्ट कई स्किन समस्याओं के लिए सहायक बन जाता है.
View this post on Instagram



