सर्दियों में खांसी से हैं परेशान, तो रोज सुबह उठकर पिएं ये स्पेशल ड्रिंक और फिर देखिए कमाल – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 05, 2025, 10:28 IST
आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना तिवारी के मुताबिक, इस मिश्रण का दूसरा बड़ा फायदा गले की खराश और खांसी में आराम देना है. गुनगुना नींबू-शहद पानी गले को तुरंत आराम देता है और संक्रमण से लड़ने में भी मदद करता है.इसका पाचन तंत्र पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. नींबू पाचन एंजाइमों को सक्रिय करता हैं, तो शहद आंतों के लिए प्रीबायोटिक का काम करता है.
बलिया: नींबू और शहद का साधारण मिश्रण सर्दियों में सेहत और सुंदरता दोनों को संवारने का प्रभावी प्राकृतिक उपाय है. ठंड बढ़ने के साथ ही लोगों में नींबू और शहद के सेवन की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. सर्दी-जुकाम के मौसम में यह घरेलू नुस्खा बेहद उपयोगी है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार नींबू में विटामिन C और शहद के जीवाणुरोधी गुण पाए जाते हैं, जो आपस में मिलकर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्युनिटी पावर को मजबूत बनाते हैं. यही कारण है कि अधिकांश लोग दिन की शुरुआत गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर कर पीने के साथ करते हैं.
क्या है हेल्थ बेनिफिट्स
बलिया की फेमस आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना तिवारी के मुताबिक, इस मिश्रण का दूसरा बड़ा फायदा गले की खराश और खांसी में आराम देना है. गुनगुना नींबू-शहद पानी गले को तुरंत आराम देता है और संक्रमण से लड़ने में भी मदद करता है. इसका पाचन तंत्र पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. नींबू पाचन एंजाइमों को सक्रिय करता हैं, तो शहद आंतों के लिए प्रीबायोटिक का काम करता है.
उन्होंने कहा कि, ठंड में शरीर का डिहाइड्रेशन होना आम समस्या है. यह मिश्रण शरीर में नमी बनाए रखने में बेहद असरदार साबित होता है. डॉ. तिवारी के अनुसार, यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने और रक्त को शुद्ध करने में रामबाण है, जिससे पूरा शरीर बेहतर महसूस करता है. इसके अलावा, नींबू और शहद का नियमित सेवन मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर वजन नियंत्रित करने में मदद करता है.
स्किन होती है ग्लोइंग
गुनगुना पानी, नींबू और शहद के नियमित सेवन से त्वचा साफ, ताजा और चमकदार दिखने लगती है. हालांकि, यह बेहद लाभकारी और गुणकारी ड्रिंक है. लेकिन किन्हीं परिस्थितियों में हानिकारक भी हो सकता है, इसलिए बगैर आयुर्वेद चिकित्सक से परामर्श लिए इसका सेवन न करें.
Location :
Ballia,Ballia,Uttar Pradesh
First Published :
December 05, 2025, 10:28 IST
homelifestyle
सर्दियों में रोज पी लिया ये स्पेशल ड्रिंक, तो दूर भागेगी सर्दी-खांसी



