जोधपुर में इंडिगो की 8 फ्लाइट रद्द, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं, निजी-व्यावसायिक कार्यक्रम प्रभावित

Last Updated:December 05, 2025, 12:06 IST
जोधपुर न्यूज: जोधपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर और हैदराबाद से आने वाली आठ फ्लाइट अचानक रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई. यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुईं और कई ने एयरपोर्ट पर नाराजगी जताई. एयरलाइन ने क्रू की कमी, नई ड्यूटी टाइम नियमावली, तकनीकी खराबी और विंटर सीज़न में बढ़े एयर ट्रैफिक को कारण बताया. यात्रियों को रीबुकिंग और रिफंड का विकल्प दिया गया है, लेकिन अंतिम समय पर रद्द होने से व्यावसायिक और निजी कार्यक्रम बिगड़ गए.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर. देश की सबसे बड़ी विमान कंपनी इंडिगो एयरलाइंस की जोधपुर आने वाली आठ फ्लाइट अचानक रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर और हैदराबाद से आने वाली कुल 8 फ्लाइट रद्द हुई. रद्द हुई फ्लाइटों में 6E5142, 6E410, 6E6471, 6E5142 और 6E6032 शामिल हैं. फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों ने नाराजगी भी जाहिर की.
यात्रियों ने एयरपोर्ट पर अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि फ्लाइट रद्द होने के कारण उनकी यात्रा योजनाएं पूरी तरह से प्रभावित हुई. खासतौर पर मुंबई, बैंगलोर और हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को यह स्थिति काफी परेशान करने वाली साबित हुई. इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों ने क्रू की कमी को मुख्य कारण बताया है. इसके अलावा नई ड्यूटी टाइम नियमावली, कई एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी और विंटर सीज़न के कारण बढ़े एयर ट्रैफिक को भी फ्लाइट रद्द होने का कारण बताया जा रहा है.
आखिर हम जरूरी काम से जाएं तो जाएं कैसे?
जोधपुर एयरपोर्ट पर एक यात्री ने बताया कि कल भी फ्लाइट कैंसिल हुई थी, जिसके बाद रीशेड्यूल करते हुए मुझे आज का टिकट दिया गया. लेकिन आज जब एयरपोर्ट पहुंचे तो फिर कैंसिल मिली. जरूरी काम से काम से जा रहे थे, लेकिन चाह कर भी नहीं जा पा रहे हैं. फ्लाइट रद्द होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं एक यात्री न बताया कि मुझे मस्कट जाना था. कल भी हैदराबाद की फ्लाइट कैंसिल हो गई थी, लेकिन कल मुझे बताया कि मुंबई की फ्लाइट के जरिए मस्कट के लिए आपको टिकट मिल जाएगा. आज जब फिर आया तो फ्लाइट रद्द मिली.
यात्रियों को रीबुकिंग और रिफंड का विकल्प
इंडिगो एयरलाइंस ने प्रभावित यात्रियों को रीबुकिंग और रिफंड का विकल्प प्रदान किया है. हालांकि, अचानक रद्द होने के कारण कई लोगों की व्यवसायिक और व्यक्तिगत योजनाएं बिगड़ गईं. एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि तकनीकी कारणों और एयर ट्रैफिक के दबाव के चलते यह निर्णय लिया गया है.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
December 05, 2025, 12:06 IST
homerajasthan
इंडिगो की 8 फ्लाइट अचानक रद्द, जोधपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं



