मुंडावर के कादर नंगला गांव की बड़ी उपलब्धि: एक साथ 3 युवाओं का सेना में सलेक्शन, गांव में खुशी की लहर

Last Updated:December 05, 2025, 16:04 IST
Alwar News Hindi : कादर नंगला के गौरव, शैलेंद्र और वेदपाल का 25 साल बाद सेना भर्ती 2025 में चयन हुआ, संस्था प्रधान सुमित कुमार यादव के प्रयास से गांव में शिक्षा और रोजगार की नई अलख जगी है.
अलवर : मुंडावर में शहीद श्याम सिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कादर नंगला में करीब 25 वर्षों बाद गांव से तीन युवाओं- गौरव, शैलेंद्र और वेदपाल – का एक साथ सेना भर्ती 2025 में चयन हुआ, जिससे पूरे गांव में उत्साह और गर्व का माहौल बना रहा. विद्यालय के संस्था प्रधान सुमित कुमार यादव के निरंतर प्रयास, प्रेरणा और नवाचारों का ही परिणाम है कि शिक्षा के प्रति उदासीन माने जाने वाले इस गांव की तस्वीर बदल गई. उनके नेतृत्व में विद्यालय प्रांगण में चयनित युवाओं का भव्य स्वागत किया गया, जहां विद्यालय स्टाफ और ग्रामीणों ने फूल-मालाओं व शुभकामनाओं के साथ बच्चों का अभिनंदन किया.
चयनित युवाओं ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था प्रधान सुमित यादव को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन, मोटिवेशन और पढ़ाई के नए तरीकों ने उन्हें लक्ष्य तक पहुंचाया. संस्था प्रधान ने बताया कि वर्ष 2012 में कार्यग्रहण के समय गांव में शिक्षा का माहौल नहीं था और बेरोजगारी की समस्या गंभीर थी. जागरूकता अभियान, नवाचार और निरंतर परिश्रम से आज गांव में शिक्षा की नई अलख जगी है. उन्होंने कहा, यह मेरे जीवन का सबसे खुशी का पल है. 13 वर्षों की मेहनत आज रंग लाई है. मेरा प्रयास रहेगा कि गांव को शिक्षा और रोजगार दोनों क्षेत्रों में आगे बढ़ाया जाए.
25 साल बाद गांव के तीन युवा सेना में चयनइस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कादर नंगला में करीब 25 वर्षों से इस गांव में कोई भी नौकरी नहीं लगा था. इस बार तीन बच्चों का सेना में सलेक्ट हुए हैं. इससे गांव में सकारात्मक माहौल बनने में मदद मिली है. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कादर नंगला के प्रधानाध्यापक सुमित यादव ने कहा मेरे प्रयास और बच्चों की मेहनत की वजह से गांव में रोजगार मिला है. उन्होंने कहा आगे भी लगातार प्रयास रहेगा की ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को सरकारी नौकरी लगाने के लिए तैयार कर नई अलख जगाकर विकसित गांव बनाने का प्रयास रहेगा.
शिक्षक प्रेरणा से गांव के युवा हुए चयनितगांव के शैलेन्द्र सिंह ने सेना में भर्ती होने का श्रेय गांव के सरकारी स्कूल के शिक्षकों को दिया है. उन्होंने कहा कि स्कूल के अध्यापकों ने जो मार्गदर्शन हमें दिया उसका ही परिणाम है की हमारा भारतीय सेना में सिलेक्शन हुआ है. वहीं स्कूल के छात्र वेदपाल सिंह ने बताया हमारे गांव के सरकारी स्कूल के अध्यापक सुमित यादव की प्रेरणा से आज हमें सरकारी नौकरी मिली है. गांव में 25 साल से कोई भी युवा नौकरी नहीं लगा लेकिन आज वह सपना पूरे गांव का पूरा हो गया.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
December 05, 2025, 16:03 IST
homerajasthan
सेना भर्ती 2025: कादर नंगला के तीन युवाओं का चयन, गांव में खुशी की लहर



