| Indresh Upadhyay Shipra Sharma wedding |

Last Updated:December 05, 2025, 17:53 IST
Indresh Upadhyay Ji Wedding : जयपुर के ताज आमेर होटल में कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और हरियाणा की शिप्रा शर्मा का भव्य विवाह सम्पन्न हुआ. तीन दिनों तक चलने वाली रस्मों के बीच 101 पंडितों की मौजूदगी में वैदिक विधि से फेरे लिए गए. विवाह मंडप तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर तैयार किया गया था, जहां संतों, भक्तों और सेलिब्रिटीज ने शिरकत की. समारोह में कई वीआईपी और प्रसिद्ध कथावाचक भी शाम के आशीर्वाद कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं.
ख़बरें फटाफट
जयपुर. जयपुर के ताज आमेर होटल के जयगढ़ लॉन में वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने सभी रस्मों और रीति-रिवाजों के साथ हरियाणा की शिप्रा शर्मा से शादी के बंधन में बध गए. तीन दिनों तक लगातार चलने वाली विवाह की रस्मों और परंपराओं के बाद इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा ने हरिद्वार, नासिक और वृंदावन से आए 101 पंडितों की मौजूदगी में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ फेरे लिए. सुबह 11 बजे से शादी की मुख्य रस्में शुरू हुईं जो लगभग 3 घंटे तक चलीं और धूमधाम से विवाह सम्पन्न हुआ. ताज आमेर होटल की ओर से बताया गया कि इस भव्य शादी के लिए विशेष तौर पर विवाह मंडप तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर तैयार किया गया था जहां परिवार, रिश्तेदारों और मेहमानों की मौजूदगी में पूरा आयोजन सम्पन्न हुआ.
जब तक रस्में चलती रहीं तब तक सभी की नजरें दूल्हा-दुल्हन पर ही टिकी रहीं. फेरे पूरे होने के बाद शिप्रा शर्मा गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आईं जबकि इंद्रेश उपाध्याय हाथ में चांदी की छड़ी लिए दिखाई दिए. शुक्रवार सुबह होटल के अलग-अलग वेन्यू में तैयारियों का दौर तेजी से चलता रहा. सुबह 8 बजे लॉबी में सेहराबंदी की रस्म हुई जिसके बाद बारात निकली. इसके बाद अलग-अलग मुहूर्तों के अनुसार सभी पारंपरिक रस्में पूरी की गईं और दोनों ने उपस्थित पंडितों व साधु-संतों से आशीर्वाद लिया. शादी सम्पन्न होने के बाद आज रात जयमाला और आशीर्वाद समारोह का आयोजन होगा.
कौन हैं इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा जिनकी शादी की हो रही है चर्चा
इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा की शादी के लिए जयपुर की छोटी काशी को चुना गया जहां दिल्ली रोड स्थित कूकस इलाके के ताज आमेर होटल में यह भव्य आयोजन हुआ. इंद्रेश उपाध्याय की शादी को लेकर उनके भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला और लोग उनकी दुल्हन शिप्रा शर्मा को लेकर भी लगातार चर्चा कर रहे हैं. इंद्रेश उपाध्याय भारत के प्रसिद्ध कथावाचक हैं और उनके पिता श्रीकृष्णचंद्र शास्त्री भी जाने-माने कथावाचक हैं. सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है और लोग उनके प्रवचन व भजन बड़ी संख्या में सुनते हैं.
कौन हैं इंद्रेश जी की पत्नी?
शिप्रा शर्मा हरियाणा के यमुनानगर की मूल निवासी हैं. उनके पिता पंडित हरेंद्र शर्मा डीएसपी रह चुके हैं और वर्तमान में उनका परिवार पंजाब के अमृतसर में रहता है. दोनों परिवारों के बीच वर्षों से चली आ रही घनिष्ठता के चलते यह रिश्ता तय हुआ और पूरी पारिवारिक सहमति से शादी सम्पन्न हुई. कार्यक्रम के दौरान कुमार विश्वास ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब अगला नंबर धीरेंद्र शास्त्री का है.About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 05, 2025, 17:53 IST
homerajasthan
101 पंडित, 3 दिन रस्म और संत-सितारे; परिणय सूत्र में बंधे इंद्रेश जी और शिप्रा



