शिल्पा शेट्टी के पैरेंट्स न बनते ‘विलेन’, अक्षय कुमार से हो गई होती शादी! राजेश खन्ना के ज्योतिषी की सच हुई बात

Last Updated:December 05, 2025, 18:21 IST
ट्विंकल खन्ना संग शादी से पहले अक्षय कुमार का नाम रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी के साथ भी जुड़ा था. शिल्पा शेट्टी के साथ उनकी शादी होते-होते रह गई. आखिर उनका ब्रेकअप क्यों हुआ, इसका खुलासा उनके दोस्त और फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने किया है.
नई दिल्ली: 90 के दौर में अक्षय कुमार के रोमांस के खूब चर्चे थे. शिल्पा शेट्टी के साथ उनका रिश्ता काफी चर्चित रहा. दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि उनका ब्रेकअप हो गया.

अक्षय कुमार के दोस्त और फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने ‘बॉलीवुड ठिकाना’ से बातचीत में बताया कि शिल्पा शेट्टी के माता-पिता ने शादी से पहले अक्षय कुमार के सामने कुछ ‘शर्तें’ रख दी थीं. उन्होंने शर्तों के बारे में नहीं बताया, लेकिन संकेत दिया कि उनकी डिमांड पूरी नहीं हुईं और शायद इसी वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया.

सुनील दर्शन ने कहा, ‘वे साथ में बहुत अच्छे दिखते थे, लेकिन किस्मत का अपना ही कुछ प्लान था.’ उन्होंने बताया कि सालों पहले एक अजीब भविष्यवाणी सुनी थी. राजेश खन्ना के करीबी एक ज्योतिषी ने कहा था कि अक्षय कुमार एक दिन ट्विंकल खन्ना से शादी करेंगे.
Add as Preferred Source on Google

उस वक्त सुनील दर्शन ने इसे नजरअंदाज कर दिया था, क्योंकि तब अक्षय और ट्विंकल का कोई कनेक्शन नहीं था. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. उन्होंने कहा, ‘अगर शिल्पा के माता-पिता ने वो शर्तें नहीं रखी होतीं, तो जिंदगी कुछ और होती.’

जब सुनील दर्शन से उन शर्तों के बारे में पूछा गया, तो वे बोले, ‘माता-पिता के तौर पर वे अपनी बेटी के लिए फाइनेंशियल सहित अन्य सिक्योरिटी चाहते थे. इसमें कुछ गलत नहीं है.’ हालांकि उन्होंने यह भी माना कि शिल्पा के माता-पिता की मांगें गलत थीं. ये होना ही नहीं था. इसे इसी तरह देखना चाहिए.’

कहते हैं कि शिल्पा और अक्षय का ब्रेकअप फिल्म ‘एक रिश्ता’ की शूटिंग से ठीक पहले हुआ था. जब सुनील दर्शन से अक्षय पर ब्रेकअप के असर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि एक्टर जल्दी ही संभल गए थे.

सुनील दर्शन ने कहा, ‘उसका दिल नहीं टूटा था. वह अच्छा कर रहा था. वह वापस आ रहा था.’ उस वक्त अक्षय काम में डूबे हुए थे और ‘धड़कन’, ‘हेरा फेरी’ और ‘एक रिश्ता’ जैसी फिल्मों में बिजी थे.

आखिरकार किस्मत ने अपना खेल दिखाया. अक्षय ने 2001 में ट्विंकल खन्ना से शादी की और अब दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं. वहीं शिल्पा ने 2009 में राज कुंद्रा से शादी की और वे भी दो बच्चों की मां हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 05, 2025, 18:21 IST
homeentertainment
शिल्पा शेट्टी के पैरेंट्स न बनते ‘विलेन’, अक्षय कुमार से हो गई होती शादी!



