Rajasthan

जोधपुर एयरपोर्ट पर बवाल! टिकट दाम में खौफनाक उछाल, सैकड़ों यात्रियों का फूटा गुस्सा, होटल में रुकने को मजबूर

Jodhpur Indigo Flight Crisis. देशभर में इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों में लगातार रद्द होने की खबरों के बाद जोधपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह इंडिगो की आठ फ्लाइट अचानक रद्द होने से यात्रियों में भारी आक्रोश देखने को मिला. यात्रियों का कहना है कि एयरलाइंस की ओर से उड़ान रद्द होने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई. कई यात्रियों को तो एयरपोर्ट पहुंचने के बाद ही मैसेज मिला कि उनकी फ्लाइट रद्द कर दी गई है. सुबह 7 बजे से एयरपोर्ट पर मौजूद यात्री घंटों तक इंडिगो काउंटर के चक्कर काटते रहे लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

स्थिति बिगड़ने पर एयरपोर्ट परिसर में हंगामे जैसे हालात बन गए. जोधपुर से मुंबई, दिल्ली, बेंगलूरु और हैदराबाद रूट की उड़ानें रद्द होने के बाद सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. कई यात्रियों ने कहा कि अगर उड़ान नहीं भरनी थी तो पहले ही बता देते. यात्रियों को बताया जा रहा है कि 8 दिसंबर तक उड़ानें संचालित नहीं होंगी. इधर इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने के बाद दूसरी एयरलाइन कंपनियों ने भी टिकटों का किराया बढ़ा दिया है.

जेब पर पड़ा भारी असरयात्रियों ने बताया कि फ्लाइट रद्द होने से सिर्फ उनके जरूरी काम नहीं रुके बल्कि जेब पर भी बड़ा असर पड़ा है. होटल, टैक्सी और खाने-पीने पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ा जिसकी भरपाई एयरलाइंस की ओर से नहीं की गई. दूसरी एयरलाइंस के टिकटों की कीमतें अचानक तीन से चार गुना बढ़ जाने से दूसरी फ्लाइट लेना भी मुश्किल हो गया है. रेलों में भारी वेटिंग है और बसों में सीटें नहीं मिल रही हैं. ऐसे में यात्रियों के पास गंतव्य तक पहुंचने का कोई आसान विकल्प नहीं बचा है.

एग्जाम के लिए जा रही स्टूडेंट की दो बार फ्लाइट रद्द, बढ़ी चिंता
एक महिला मेडिकल स्टूडेंट ने बताया कि सोमवार को उसका एग्जाम पुणे में है जिसके लिए वह यात्रा कर रही थी. 4 दिसंबर की फ्लाइट पहले दो बार डिले बताई गई थी और फिर शाम को कैंसिल कर दी गई. इसके बाद 5 दिसंबर की फ्लाइट कन्फर्म बताई गई लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने पर वह भी रद्द निकली. अब कहा जा रहा है कि 8 दिसंबर तक कोई इंडिगो फ्लाइट नहीं चलेगी. छात्रा ने कहा कि अगर उड़ान नहीं चलानी थी तो पहले ही सूचित कर देते. इससे उसकी पढ़ाई और एग्जाम दोनों प्रभावित हो रहे हैं.

हवाई किराया आसमान पर, दूसरी फ्लाइट पाना हुआ मुश्किल
एयरपोर्ट पर मौजूद यात्री पंडित सुनतेक ने बताया कि जोधपुर से अन्य एयरलाइंस की उड़ानें उपलब्ध तो हैं लेकिन उनके किराए सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ चुके हैं. जोधपुर से दिल्ली का किराया जहां आमतौर पर 5 से 6 हजार रुपये रहता है वहीं अब करीब 18 हजार रुपये तक पहुंच गया है. जोधपुर से बेंगलुरु का टिकट जो 8 से 9 हजार में मिलता था वह बढ़कर लगभग 25 हजार रुपये हो गया है. जोधपुर से मुंबई का किराया भी 6 से 7 हजार रुपये की जगह लगभग 15 हजार रुपये तक बताया जा रहा है. यात्रियों का कहना है कि इतने महंगे किराए के कारण वे समय पर अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और दूसरी फ्लाइट लेना लगभग असंभव हो गया है.

टैक्सी यूनियन ने देर रात यात्रियों की मदद कर निभाई जिम्मेदारी
टैक्सी बूथ यूनियन के प्रतिनिधि दिनेश जोशी ने बताया कि एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही जारी है लेकिन ज्यादातर लोग ऑनलाइन कैब या अपने परिचितों के वाहनों से जाना पसंद कर रहे हैं क्योंकि यूनियन का किराया तय है. उन्होंने बताया कि गुरुवार देर रात करीब 12 बजे इंडिगो की एक फ्लाइट जोधपुर पहुंची जिसके बाद यूनियन ने अपनी तरफ से यात्रियों को पूरी सहायता उपलब्ध कराई. एक महिला यात्री को सुरक्षित पाली पहुंचाने के लिए यूनियन के ड्राइवर ने अतिरिक्त प्रयास किया ताकि रात के समय किसी को भी परेशानी न हो. जोशी के अनुसार लगातार फ्लाइट लेट होने और उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

लगातार रद्द हो रही फ्लाइटों का असर टैक्सी बुकिंग पर भीगजेंद्र बिश्नोई ने बताया कि फ्लाइट कैंसिल होने के बाद ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग भी लगभग ठप हो गई है. सुबह से अब तक उन्हें एक भी राइड नहीं मिली. एयरपोर्ट पर आने वाले अधिकांश यात्री अपने परिचितों के साथ आ रहे हैं या फिर दूर-दराज से कैब सेवा लेकर आ रहे हैं जिससे स्थानीय टैक्सी चालकों को बुकिंग नहीं मिल रही. उनका कहना है कि पिछले दो दिनों से हालात ऐसे ही बने हुए हैं और टैक्सी चालक बाहर बैठकर सिर्फ इस उम्मीद में इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें भी कोई राइड मिल जाए.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj