पहले घेरा फिर काट दिए बाल-मूंछ! मनबढ़ युवक या ग्रामीणों की गुंडागर्दी? वीडियो ने मचाई खलबली, पुलिस जांच में जुटी

Last Updated:December 05, 2025, 21:23 IST
Jodhpur Viral Video : राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र के गागाना में ग्रामीणों ने एक युवक की बाल और मूंछ काट दी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने जांच शुरू की, दोनों पक्षों से पूछताछ होगी.
चंद्रशेखर व्यास/जोधपुर. राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ग्रामीणों ने क्षेत्र में बदमाशी करने वाले एक युवक को पकड़कर उसकी बाल और मूंछ काट दीं. यह घटना गागाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त युवक लंबे समय से इलाके में डॉनगिरी करता था और लोगों को परेशान करता था. लगातार चेतावनी के बावजूद जब उसकी हरकतें नहीं रुकीं, तो ग्रामीणों ने खुद उसे सबक सिखाने का फैसला किया.
सूत्रों के मुताबिक युवक किसी काम से गांव में आया हुआ था, तभी कुछ ग्रामीणों ने उसे पहचान लिया. इसके बाद दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए और युवक को घेरकर पकड़ लिया. भीड़ ने पहले उसकी जमकर पिटाई की और फिर उसके बाल और मूंछ काटकर उसे अपमानित करते हुए गांव से बाहर जाने को कहा. यह पूरा घटनाक्रम वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया.
ग्रामीणों का आरोप- युवक करता था गुंडागर्दी, कई बार समझाया लेकिन नहीं मानागांव के लोगों का कहना है कि युवक क्षेत्र में लोगों को डराता-धमकाता था, कई बार महिलाओं और युवाओं से अभद्रता कर चुका था. ग्रामीणों ने बताया कि उसे कई बार समझाया भी गया, लेकिन उसने अपनी हरकतों में कोई सुधार नहीं किया. लोगों के मुताबिक उसका व्यवहार लगातार आक्रामक और उत्तेजक रहता था, जिसके कारण ग्रामीणों में काफी रोष था. वायरल वीडियो में भीड़ द्वारा युवक से बदमाशी न करने की चेतावनी देते हुए आवाजें साफ सुनाई देती हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय, जांच शुरूघटना का वीडियो वायरल होने के बाद राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की सटीक लोकेशन, घटना का समय और शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह मामला गागाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जो राजीव गांधी नगर थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है. पुलिस ने कहा है कि ग्रामीणों की ओर से की गई यह कार्रवाई कानून के दायरे में नहीं आती. किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार केवल पुलिस और अदालत के पास है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक के खिलाफ पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं, और क्या ग्रामीणों की शिकायतें सही साबित होती हैं.
कानूनी कार्रवाई की तैयारी, दोनों पक्षों से होगी पूछताछथाना पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की भूमिका की जांच होगी- युवक की हरकतों की भी और भीड़ द्वारा की गई पिटाई व बाल-मूंछ काटने की भी. शुरुआती चरण में पुलिस टीम ने वायरल वीडियो को सबूत के तौर पर संरक्षित कर लिया है. यह पूरा मामला ग्रामीणों के गुस्से, भीड़ न्याय की प्रवृत्ति और कानून व्यवस्था की चुनौती को एक साथ उजागर करता है. फिलहाल पुलिस घटना की गहराई से जांच कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
December 05, 2025, 21:23 IST
homerajasthan
पहले घेरा फिर काट दिए बाल-मूंछ! मनबढ़ युवक या ग्रामीणों की गुंडागर्दी?जांच तेज



