India Predicted Playing 11: कृष्णा, सुंदर का कटा पत्ता तो कौन लेगा प्लेइंग-11 में जगह? सीरीज जीतने के लिए इस धाकड़ बल्लेबाज की होगी एंट्री!

Last Updated:December 06, 2025, 00:32 IST
Team India Predicted Playing 11 in 3rd ODI vs South Africa: रायपुर में निराशाजनक हार के बाद तीसरा वनडे और सीरीज जीतने के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर का पत्ता कट सकता है, जिनका कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है. ऐसे में सवाल है कि ये दोनों बाहर हुए तो प्लेइंग-11 में कौन आएगा. चलिए जानते हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में विकेट लेने के बाद जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी.
नई दिल्ली. विशाखापत्तनम का एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम 6 दिसंबर को होने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाई-वोल्टेज सीरीज डिसाइडर मुकाबले के लिए तैयार है. 358 रनों का बड़ा टोटल डिफेंड करते हुए भारत को रायपुर में 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी, जिससे साउथ अफ्रीका ने सीरीज एक-एक से बराबरी पर ला खड़ी की. इस हार को भुलाकर भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से तीसरा वनडे खेलने उतरेगी. इस मैच के लिए मैनेजमेंट प्लेइंग-11 को लेकर कुछ अहम फैसले ले सकता है. टीम इंडिया की कुछ बदलाव के साथ विशाखापत्तनम में नजर आ सकती है.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 06, 2025, 00:32 IST
homecricket
कृष्णा, सुंदर का कटा पत्ता तो कौन लेगा जगह? तीसरे वनडे में बदलेगी प्लेइंग-11!



