Rajasthan

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! सिंचाई का पानी जल्द मिलने वाला है, फसल की तैयारी कर लें शुरू

Last Updated:December 05, 2025, 13:53 IST

Agriculture News : सुमेरपुर में जवाई बांध से द्वितीय पाण के तहत 24 दिन तक रोज 50 एमसीएफटी पानी छोड़ा जाएगा, जिससे सैंकड़ों किसान रबी की फसल की सिंचाई कर सकेंगे.

पाली : सुमेरपुर में किसानों के लिए खुशखबरी है कि वह अब फसलो की सिंचाई के लिए तैयारी शुरू कर दें क्योंकि जल्द ही उनको सिंचाई के लिए पानी मिलना शुरू हो जाएगा. सुमेरपुर में रबी की फसल की सिंचाई के लिए जवाई बांध से द्वितीय पाण का पानी छोडा गया है जिससे अब हवामहल की मुख्य नहर से पानी प्रवाहित कर इसकी शुरूआत की गई है जिससे सुमेरपुर के सैंकडो किसान अब अच्छे से अपनी फसलों की सिंचाई कर पाएंगे जिससे उनको एक अच्छी फसल का लाभ मिल पाएगा. जलदाय विभाग द्वारा अगले 24 दिनों तक यह पाण संचालित की जाएगी जिसमें प्रतिदिन 50 एमसीएफटी पानी छोडा जाएगा.

सुमेरपुर में रबी की फसल की सिंचाई व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए जवाई बांध से द्वितीय पाण का पानी दोपहर 11 बजे छोड़ा गया. हवामहल से मुख्य नहर में पानी प्रवाहित कर इसकी शुरुआत की गई. यह पाण अगले 24 दिनों तक संचालित की जाएगी, जिसमें प्रतिदिन 50 एमसीएफटी पानी छोड़ा जाएगा. इस द्वितीय पाण के लिए किसानों को कुल 1200 एमसीएफटी पानी उपलब्ध कराया जाएगा.

4900 एमसीएफटी पानी सिंचाई की सहमतिजलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता राज भंवरायत, कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया, भभूत सिंह और सादलाराम सहित अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे. मंगलवार सुबह से बाड़ाबंदी लागू हो जाएगी. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जवाई बांध अपनी पूर्ण भराव क्षमता तक भर गया था. इसके बाद संभागीय आयुक्त, किसान प्रतिनिधियों और संगम अध्यक्षों के साथ हुई बैठक में सिंचाई के लिए कुल 4900 एमसीएफटी पानी देने पर सहमति बनी थी.

पहली पाण 24 दिन की गई थी संचालितआपको बता दें कि पहली पाण 26 अक्टूबर को शुरू हुई थी और 19 नवंबर तक 24 दिनों के लिए संचालित की गई थी. वर्तमान में जवाई बांध में 59.65 फीट जलस्तर दर्ज है और कुल 6909 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है.

About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें

First Published :

December 05, 2025, 13:53 IST

homerajasthan

जवाई बांध से रबी फसल के लिए पानी जारी, किसानों को राहत

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj