imd rainfall alert in jammu Kashmir| heavy rain for three days in uttrakhand and Himachal| imd today weather alert news| Cold wave in punjab Haryana and Delhi| IMD Weather: सावधान! 3 दिनों तक झमाझम बारिश, हाड़ कंपाने वाली ठंड का अलर्ट, पंजाब से दिल्ली तक शीतलहर का अलर्ट

Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से बुरा हाल है. एक्यूआई का एवरेज 304 बना हुआ है, यानी कि कई जगहों पर 400 के करीब भी दर्ज किया गया है. दूसरी ओर कड़ाके की ठंड ने भी दिल्ली-एनसीआर में दस्तक दे दी है. अब, मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में ठंड अभी और बढ़ने की संभावना है, क्योंकि पहाड़ों पर बने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तीन दिनों यानी कि 8 दिसंबर तक भारी बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश (यूपी) में कड़ाके की ठंड बढ़ने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने बिहार-झारखंड के साथ नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तरी हिस्से में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस बन रहे हैं. इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पहाड़ी राज्यों में तीन दिन तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. इसका सीधा असर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के मैदानी हिस्सों में पड़ने की संभावना है. सर्द हवाएं गुजरात, विदर्भ और तेलंगाना तक चलेंगी. 8 दिसंबर के बाद इन इलाकों में तापमान में भारी गिरावट होने की संभावना है. कई राज्यों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है, जबकि राजस्थान के कुछ जिलों में सुबह पाला पड़ने की संभावना है.
कोल्डवेव वार्निंग
मौसम विभाग ने बताया कि 6 और 7 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर-पश्चिम झारखंड और उत्तरी अंदरूनी ओडिशा के कुछ इलाकों में और 6 दिसंबर को उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचने का सलाह दिया है. मौसम विबगा ने अपनी चेतावनी में बताया, ‘अपना और अपने आस-पास के लोगों का ज़्यादा ध्यान रखें. गर्म रहें, जब हो सके घर के अंदर रहें, और बुज़ुर्गों, बच्चों और पड़ोसियों का ध्यान रखें जिन्हें मदद की ज़रूरत हो सकती है.
पूरे देश में तापमान का हाल
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए तापमान में बड़ा बदलाव बताया है। उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 3 दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2-3°C की बढ़ोतरी होगी, उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं है. महाराष्ट्र में अगले 4 दिनों तक तापमान स्थिर रहेगा, फिर 2-3°C गिरावट और गुजरात में 7 दिनों तक कोई खास बदलाव नहीं है. वहीं, मध्य, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में अगले 7 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा. हालांकि, पहाडों पर बारिश की वजह से मैदानी हिस्सों में पारा गिरने की संभावना है.
कोहरा अलर्ट, सावधान रहें
लेकिन सावधान रहिए! कोल्ड वेव और घने कोहरे की चेतावनी भी जारी है। पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर-पश्चिम झारखंड और उत्तरी ओडिशा में 6-7 दिसंबर को कोल्ड वेव रहेगी। उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में ठंड का कहर जारी रहेगा. सुबह के समय असम-मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 6-10 दिसंबर तक घना कोहरा छा सकता है. हिमाचल में 6-8 दिसंबर और ओडिशा में 6-7 दिसंबर को कोहरा रहेगा. विजिबिलिटी बहुत कम रहेगी, इसलिए यात्रा के दौरान सावधानी बरतें.
बढ़ती ठंड में बच्चों और बुजुर्गों का अतिरिक्त ख्याल रखिए.
आज कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर की माने तो दक्षिण के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. इसकी वजह से मैदानी भाग में तीन दिनों तक पारा चढ़ने की कोशिश करेगा, मगर बारिश के जमाने वाली ठंड पड़ने की संभावना है. चलिए जानते हैं, आज पूरे देश में मौसम का सार क्या रहेगा-
दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. साइक्लोन दितवाह के बाद से इन क्षेत्रों में लगातार बारिश होती रही है.
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है.
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है.
उत्तर प्रदेश, बिहार के साथ ओडिशा में सुबह-सुबह कोहरे की स्थिति बनी थी. वहीं, पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाने की संभावना है.


