‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मारी दहाड़, चकनाचूर किया ‘सैयारा’ का रिकॉर्ड, बनी रणवीर सिंह की सबसे बड़ी ओपनर

Last Updated:December 06, 2025, 06:20 IST
Dhurandhar box office collection day 1: रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म धुरंधर ने कमाई के मामले में धमाल मचा दिया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने डबल डिजिट के साथ धमाकेदार शुरुआत की है. खास बात यह है कि ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह के करियर की हाईएस्ट ओपनर फिल्म साबित हुई है और इसने साल 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म सैयारा को भी धूल चटा दी है. इसके अलावा ‘धुरंधर’ ने पहले दिन कलेक्शन के मामले में भी कई फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.
रणवीर सिंह की ‘धुरधर’ ने पहले दिन कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं और ऑडियंस को भी यह फिल्म बहुत पसंद आई. यही वजह है कि ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. वैसे रिलीज से पहले ही रणवीर सिंह की मूवी ने एडवांस बुकिंग में कमाई कर ली थी. भारत में बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का डबल डिजिट से खाता खुला है और कई फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ा है. चलिए आपको बताते हैं कि रणवीर सिंह की फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है.
ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. भारत में फिल्म ने 27 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. ओपनिंग कलेक्शन का यह आंकड़ा अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद कलेक्शन थोड़ा-बहुत कम या फिर ज्यादा हो सकता है. वैसे ट्रेड इंसाइडर्स के अनुमान के मुताबिक, फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 15 से 18 करोड़ के बीच रहने वाला था, लेकिन अब वह बात पुरानी हो चुकी है.
‘धुरंधर’ के सामने ‘सैयारा’ हुई नतमस्तक
‘धुरंधर’ रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन चुकी है, जिसने 83 (12.64 करोड़) और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (11.10 करोड़) की पहले दिन की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. इसने साल 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैयारा’ को भी पछाड़ दिया है, जिसने पहले दिन 21.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. ‘धुरंधर’ ने ‘पद्मावत’ (24 करोड़ पेड प्रीव्यूस के साथ) और ‘सिम्बा’ (20 करोड़) को भी धूल चटा दी है. हालांकि, यह फिल्म अब भी विक्की कौशल की ‘छावा’ से पीछे है, जिसे 31 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी.
5000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है फिल्म
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर भारत में 5000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. फिल्म की एडवांस बुकिंग थोड़ी कमजोर थी और सिर्फ 9 करोड़ से थोड़ा ज्यादा का ही कलेक्शन कर पाई थी. इसलिए इसकी ओपनिंग डे कमाई को सम्मानजनक स्तर तक ले जाने के लिए एक मजबूत बढ़त की जरूरत थी. ऐसा शुरुआत में नहीं हुआ, क्योंकि मॉर्निंग शोज की ऑक्यूपेंसी 16 फीसदी से भी कम थी, लेकिन पॉजिटिव रिव्यू और दर्शकों की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर छाने लगीं, तो थिएटर्स में फिल्म देखने वालों की संख्या में इजाफा होने लगा. दोपहर के शोज ने 28 फीसदी से ज्यादा ऑक्यूपेंसी दर्ज की और ‘धुरंधर’ ने रफ्तार पकड़ ली.
आदित्य धर ने किया ‘धुरंधर’ का डायरेक्शन
बताते चलें कि रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी 2000 के शुरुआती दशक में पाकिस्तान में सेट है. इसमें रणवीर एक भारतीय जासूस का रोल निभाया है जो ल्यारी गैंग्स का सफाया करता है. सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में 2000 के शुरुआती दौर की कहानी दिखाई गई है. इसे आदित्य धर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इसमें रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आते हैं.
About the AuthorKamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
First Published :
December 06, 2025, 06:16 IST
homeentertainment
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मारी दहाड़, चकनाचूर किया ‘सैयारा’ का रिकॉर्ड



