शेखर सुमन ने की दिलीप की तारीफ, तो फराह खान ने कुक से कहा- अपनी जॉब मत भूल, ज्यादा उड़ मत

Last Updated:December 06, 2025, 07:46 IST
फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए फैंस के दिलों को जीत रही हैं. अब दोनों नए व्लॉग के लिए शेखर सुमन के मुंबई स्थित आलीशान घर पहुंचे. इस दौरान शेखर सुमन, दिलीप से मिलते ही गदगद हो गए और फिर उनकी तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. फिर फराह खान ने मजाकिया अंदाज में कुक से कहा कि ज्यादा उड़ने की जरूरत नहीं है.
ख़बरें फटाफट
फराह खान के कुक दिलीप के मुरीद हुए शेखर सुमन.
नई दिल्ली. बॉलीवुड फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. इन दिनों वह अपने मजेदार यूट्यूब व्लॉग्स से इंटरनेट पर छाई हुई हैं, लेकिन इन वीडियो की सबसे बड़ी हाइलाइट उनके कुक दिलीप हैं. वह खुद अपनी अलग फैन फॉलोइंग के साथ वायरल सेंसेशन बन चुके हैं. नए एपिसोड में फराह कुक के साथ शेखर सुमन और अध्ययन सुमन के घर पहुंचे, जहां पिता-बेटे ने व्लॉग में शानदार काम करने के लिए दिलीप की जमकर तारीफ की. इस दौरान फराह ने अपने अंदाज में दिलीप से विनम्र बने रहने की बात कह दी.
शेखर सुमन ने फराह की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत शानदार काम कर रही हैं और फिर उन्होंने दिलीप को बुलाया. उन्होंने कुक से कहा कि उसका नाम लेजेंड दिलीप कुमार से मिलता है, जो एक सुपरस्टार थे. इस पर फराह ने मजाक में कहा- ‘अपनी जॉब मत भूल, ज्यादा उड़ मत.’ शेखर ने आगे कहा, ‘ये वो काम कर रहा है, जो इसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. और वो काम इतनी मेहनत करके बखूबी कर रहा है. इस तरह से एक्ट करना, लाइंस को बोलना, समझना और ह्यूमर क्रिएट करना, बहुत बढ़िया काम कर रहा है.’
कभी सिर्फ 300 रुपये थी दिलीप की सैलरी
इससे पहले फराह खान के कुक दिलीप ने अपने एक व्लॉग में बताया था कि उन्होंने दिल्ली में काम की शुरुआत सिर्फ 300 से की थी, लेकिन फराह के घर पर उनकी शुरुआती सैलरी 20,000 थी. फराह ने भी बताया कि भले ही दिलीप ने बीस हजार से शुरुआत की थी, लेकिन अब उनकी सैलरी में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि दिलीप को उनके यूट्यूब व्लॉग्स से होने वाली कमाई में से अतिरिक्त भुगतान या हिस्सा भी मिलता है.
कुक दिलीप बन गए इंटरनेट सेंसेशन
फराह खान ने यूट्यूब पर अपने व्लॉग्स की शुरुआत टीम के प्रोत्साहन पर की थी. उन्होंने दिलीप को अपना ऑन-स्क्रीन पार्टनर चुना और वीडियो में बोलने के लिए उन्हें पंचलाइन्स दीं. दोनों के बीच मजेदार नोकझोंक ने दिलीप को रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया. वर्क फ्रंट की बात करें तो फराह खान की पिछली रिलीज फिल्म हैप्पी न्यू ईयर थी, जो साल 2014 में रिलीज हुई थी. इसमें शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी नजर आई थीं.
About the AuthorKamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
First Published :
December 06, 2025, 07:46 IST
homeentertainment
शेखर ने की दिलीप की तारीफ, तो फराह ने कुक से कहा- ज्यादा उड़ मत



