कोटा-बूंदी में हुआ रिकॉर्ड रक्तदान: 29,427 यूनिट, अब अस्पतालों में डेढ़ महीने तक ब्लड!

Last Updated:December 06, 2025, 09:09 IST
Seva Utsav Kota/Bundi: कोटा/बूंदी सेवा उत्सव में रिकॉर्ड 29,427 यूनिट रक्तदान हुआ. अब अस्पतालों में डेढ़ महीने तक ब्लड उपलब्ध रहेगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन पर आयोजित इस उत्सव के लिए 205 शिविरों में युवाओं और स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
कोटा/बूंदी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन पर क्षेत्र में आयोजित सेवा उत्सव ने मानव सेवा और सामाजिक एकता का अद्भुत उदाहरण पेश किया. इस बार के अभियान में कुल 29,427 यूनिट रक्तदान दर्ज हुआ. जो अब तक के सभी रिकॉर्डों को पीछे छोड़ देता है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत आधार दिया है.
शहर से लेकर गांवों. कस्बों और ढाणियों तक 205 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया. युवाओं. सामाजिक संगठनों. स्वयंसेवकों और विभिन्न संस्थाओं ने उत्साह और सेवा भाव से भाग लेकर इसे ऐतिहासिक बना दिया. बीजेपी जिला अध्यक्ष राकेश जैन के अनुसार. 52 ब्लड बैंकों और 244 मेडिकल टीमों ने अभियान में मोर्चा संभाला. सीमल्या में सर्वाधिक 1,033 यूनिट रक्तदान दर्ज हुआ. जो जिले का नया रिकॉर्ड है. यह विशाल भागीदारी स्थानीय निवासियों के सामाजिक दायित्व की भावना को दर्शाती है.
हर क्षेत्र में सक्रियता का असरयह अभियान कोटा और बूंदी जिलों के हर कोने तक पहुंचा.
कोटा शहर में 164. कोटा देहात में 20. और बूंदी जिले में 21 शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किए गए.
रामगंजमंडी. पीपलदा. के. पाटन. सांगोद. बूंदी सहित अनेक क्षेत्रों से बड़ी संख्या में रक्त एकत्र किया गया.
इसने मेडिकल टीमों की कार्यक्षमता और जनता के सहयोग की मिसाल पेश की.
इस तरह का व्यापक और सुनियोजित आयोजन राजस्थान में पहली बार हुआ है.
डेढ़ महीने तक अस्पतालों में उपलब्ध रहेगा ब्लडमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) नरेंद्र नगर ने बताया कि इस उपलब्धि के चलते अब अस्पतालों में डेढ़ महीने तक बिना डोनर के भी रक्त उपलब्ध होगा. यह एक बड़ी राहत है.
इससे प्रसूता महिलाओं. दुर्घटना पीड़ितों. गंभीर बीमारियों के मरीजों और थैलेसीमिया बच्चों को समय पर रक्त मिलने में आसानी होगी.
किसी भी आपात स्थिति में जीवन बचाने के लिए रक्त की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो गई है.
स्वयंसेवकों और रक्तदाताओं को विशेष धन्यवादCMHO ने सभी रक्तदाताओं. स्वयंसेवकों और आयोजन में लगे संस्थाओं का आभार व्यक्त किया और इसे मानव सेवा की सबसे बड़ी मिसाल बताया. उन्होंने कहा कि इस अभियान ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत आधार देने में अहम योगदान दिया है. यह सामूहिक प्रयास एक स्वस्थ और सहयोगी समाज की नींव रखता है.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
December 06, 2025, 09:09 IST
homerajasthan
कोटा-बूंदी में हुआ रिकॉर्ड रक्तदान: 29,427 यूनिट, अब अस्पतालों में डेढ़ महीने



