Bigg Boss 19 Finale: कौन बनेगा ‘बिग बॉस 19’ का विनर? काउंटडाउन शुरू, अब तक इनके सिर सज चुका है जीत का ताज

Last Updated:December 06, 2025, 14:53 IST
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के फिनाले में गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और प्रनीत मोरे ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगे. दर्शकों में विजेता को लेकर उत्सुकता है. फिनाले के लिए अब काउंटडाउन शुरू हो गया है. कल कौन विनर बनेगा और किसके चांस ज्यादा है, ये जानने के साथ बिग बॉस के अब तक के निर पर एक नजर डालिए.
फिनाले में ये पांचों ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगे.
नई दिल्ली. कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 19वें सीजन का विजेता कौन बनेगा, इसे लेकर दर्शक उत्सुक हैं. फाइनलिस्ट्स गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और प्रनीत मोरे की जंग में सस्पेंस चरम पर है.
फाइनलिस्ट्स के बीच कांटे की टक्कर है. ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को है. शो के इतिहास में अब तक 18 सीजन्स पूरे हो चुके हैं, जहां विजेताओं ने न सिर्फ ट्रॉफी बल्कि करियर में नई ऊंचाइयां छुई.
बिग बॉस के विनर लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें करणवीर मेहरा, शिल्पा शिंदे, सिद्धार्थ शुक्ला, मुनव्वर फारूकी समेत अन्य सितारों का नाम शामिल है.
सीजन 18 में करण वीर मेहरा ने अपनी स्ट्रैटेजिक गेमिंग से दर्शकों का दिल जीता था. सीजन 17 के मुनव्वर फारूकी ने कॉमेडी और इमोशंस का जबरदस्त मिश्रण दिखाया था. सीजन 16 में एमसी स्टैन ने रैप और स्ट्रगल स्टोरी से युवाओं को प्रेरित किया था. वहीं, 15वें सीजन से तेजस्वी प्रकाश ने फेम हासिल किया। सीजन 14 की रुबीना दिलैक ने इंटेलिजेंट प्ले से क्वीन का तमगा पाया था। सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला ने जीत हासिल की थी.
View this post on Instagram



