Rajasthan
जयपुर के करधनी इलाके में हुआ गैस पाइपलाइन लीक, मौके पर अफरा-तफरी! ट्रैफिक डायवर्ट किया गया – हिंदी

Rajasthan Samachar: जयपुर के करधनी इलाके में गैस पाइपलाइन लीक होने से अफरा-तफरी मच गई. घटना उस समय हुई जब जेसीबी से काम किया जा रहा था और पाइपलाइन में लीकेज हो गया. मौके पर दमकल और पुलिस की टीम तुरंत पहुंची और आसपास के क्षेत्र को खाली कराया. ट्रैफिक डायवर्ट कर सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया गया. स्थानीय लोगों में डर और चिंता की स्थिति रही. प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि कोई बड़ा हादसा न हो. इस घटना ने शहर में सुरक्षा के महत्व को फिर से उजागर किया और सावधानी बरतने की अपील की गई.
homevideos
जेसीबी के काम के दौरान गैस लीकेज का झटका, जयपुर पुलिस ने तुरंत लिया कड़ा कदम



