मिश्री मावा लड्डू बयाना भरतपुर की शुद्धता और स्वाद के लिए मशहूर.

Last Updated:December 06, 2025, 19:14 IST
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही भरतपुर के बयाना क्षेत्र में बनने वाले मिश्री मावा लड्डू लोगों की खास पसंद बन जाते हैं.शुद्ध मिश्री और ताज़े मावे से तैयार किए जाने वाले ये लड्डू अपनी बेहतरीन खुशबू स्वाद और शुद्धता के कारण दूर-दूर तक मशहूर हैं.स्थानीय कारीगर इन्हें पारंपरिक देसी तरीके से तैयार करते हैं.जिसके कारण इनका स्वाद ऐसा बनता है.
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही भरतपुर के बयाना क्षेत्र में बनने वाले मिश्री मावा लड्डू लोगों की खास पसंद बन जाते हैं. शुद्ध मिश्री और ताज़े मावे से तैयार किए जाने वाले ये लड्डू अपनी बेहतरीन खुशबू, स्वाद और शुद्धता के कारण दूर-दूर तक मशहूर हैं. स्थानीय कारीगर इन्हें पारंपरिक देसी तरीकों से तैयार करते हैं, जिसके कारण इनका स्वाद ऐसा बनता है कि एक बार खाने वाला इन्हें बार-बार खरीदने से खुद को रोक नहीं पाता.

मिश्री मावा लड्डुओं की खासियत यह है कि इन्हें तैयार करने में किसी भी तरह के मिलावटी पदार्थ या केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता. मावे की गुणवत्ता और मिश्री की मिठास का संतुलित मिश्रण इन लड्डुओं को अनोखा स्वाद देता है. कारीगर ताज़ा मावे को धीमी आंच पर भूनकर उसमें बारीक तोड़ी गई मिश्री मिलाते हैं, फिर देसी घी की हल्की परत देकर इन्हें आकार दिया जाता है.

यही पारंपरिक प्रक्रिया इन लड्डुओं को उनका विशेष देसी फ्लेवर और मुलायम बनावट देती है, सर्दियों में इन लड्डुओं की मांग अचानक बढ़ जाती है. बयाना के कई परिवार पीढ़ियों से इस पारंपरिक मिठाई को बनाते आ रहे हैं, और यही कारण है कि इनके स्वाद में आज भी वही पुराना देसीपन झलकता है. त्योहारों, शुभ कार्यों और विवाह जैसे मौकों पर इन मिश्री मावा लड्डुओं का उपयोग खूब किया जाता है.
Add as Preferred Source on Google

स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, दिसंबर से फरवरी तक इनकी बिक्री कई गुना बढ़ जाती है, और कई बार मांग इतनी अधिक हो जाती है कि ऑर्डर पहले से बुक कर लिए जाते हैं. भरतपुर के साथ-साथ अब यह मिठाई धौलपुर, करौली, आगरा, मथुरा और अलवर तक भी तेजी से पहुंच रही है. आसपास के जिलों से आने वाले लोग बयाना के लड्डू खरीदकर ले जाते हैं.

कई लोग इन्हें खास तौर पर उपहार के रूप में देने के लिए चुनते हैं, मिठाई की दुकानों का कहना है कि मिश्री–मावा लड्डुओं की शेल्फ लाइफ भी अच्छी होती है, जिसके कारण इन्हें बाहर भेजना आसान होता है. सर्दियों में ऊर्जा और पौष्टिकता का बढ़िया स्रोत माने जाने वाले ये लड्डू सेहत के लिहाज से भी फायदेमंद माने जाते हैं, मावा और मिश्री शरीर को तत्काल ऊर्जा प्रदान करते हैं.

देसी घी शरीर में गर्माहट बनाए रखने में मदद करता है, यही कारण है कि बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक, हर आयु वर्ग के लोग इन लड्डुओं को स्वाद और सेहत दोनों के लिए पसंद कर रहे हैं. कुल मिलाकर, बयाना के मिश्री मावा लड्डू न सिर्फ भरतपुर जिले की एक खास पहचान बन चुके हैं, बल्कि अपनी देसी शुद्धता और लाजवाब स्वाद के दम पर पूरे क्षेत्र में लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 06, 2025, 19:14 IST
homelifestyle
भरतपुर का देसी मिश्री मावा लड्डू, दूर दूर तक मशहूर है इसकी मिठास!



