Rajasthan

इंडिगो क्राइसिस : फंस गए 4000 यात्री! जयपुर एयरपोर्ट पर संकट की रात, 30 फ्लाइटें रद्द, मच गया भारी कोहराम

Last Updated:December 06, 2025, 19:32 IST

Jaipur Indigo Flight Crisis : जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो के क्रू संकट से 13 फ्लाइट रद्द, कई घंटों की देरी, 4 हजार यात्री फंसे, स्पाइसजेट समेत अन्य एयरलाइंस ने किराया कई गुना बढ़ाया. हालात गंभीर बने हुए हैं.

ख़बरें फटाफट

फंस गए 4000 यात्री! जयपुर एयरपोर्ट पर संकट की रात, 30 फ्लाइटें रद्द,मचा कोहरामइमेज- फाइल फोटो)

Jaipur Indigo Flight Crisis. जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो के क्रू संकट ने शनिवार को भी हालात बुरी तरह बिगाड़ दिए, जिसका सीधा असर हजारों यात्रियों पर पड़ा. इंडिगो की लगातार रद्द और लेट हो रही उड़ानों की वजह से न सिर्फ एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल रहा, बल्कि इसका फायदा उठाते हुए दूसरी एयरलाइंस ने कई रूटों पर किराया मनमाने तरीके से बढ़ा दिया. सबसे ज्यादा प्रभावित रूट मुम्बई, हैदराबाद, बेंगलूरु और पुणे रहे, जहां यात्रियों को टिकट के लिए कई गुना ज्यादा राशि चुकानी पड़ रही है. स्थिति यह है कि ज्यादातर रूटों पर रविवार तक बुकिंग पूरी तरह फुल हो चुकी है और सोमवार के लिए भी किराए आसमान छू रहे हैं.

यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सीटों की भारी कमी के बीच जयपुर से मुम्बई जाने वाली किसी भी फ्लाइट में शनिवार को एक भी सीट उपलब्ध नहीं थी. रविवार को स्पाइसजेट ने अपनी दोनों फ्लाइट्स में किराया बढ़ा दिया है. शाम 6:15 बजे की SG-651 और रात 11:20 बजे की SG-251 में किराया 37,977 रुपए तक पहुंच गया है. इसी तरह हैदराबाद और बेंगलूरु रूट पर भी रविवार तक कोई फ्लाइट उपलब्ध नहीं है. बेंगलूरु के लिए सोमवार का किराया 21,849 रुपए तक पहुंच चुका है. कोलकाता के लिए भी रविवार तक कोई सीधी फ्लाइट उपलब्ध नहीं और सोमवार को किराया 11,559 से 24,579 रुपए के बीच है. चेन्नई और पुणे रूट पर भी रविवार तक कोई फ्लाइट उपलब्ध नहीं, जबकि सोमवार को पुणे रूट पर किराया 17,157 से 36,628 रुपए तक पहुंच गया है. स्पाइसजेट सोमवार को पुणे रूट के लिए अधिकतम 36,628 रुपए ले रही है.

इंडिगो संकट और गहराया, 13 फ्लाइट रद्द, कई घंटों की देरीइंडिगो के क्रू संकट के चलते आज जयपुर एयरपोर्ट पर 13 फ्लाइट पहले ही रद्द कर दी गई थीं. इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक फ्लाइट भारी देरी से चलीं. सुबह 8:25 बजे देहरादून जाने वाली 6E-7274 तीन घंटे लेट रही. 9:05 बजे कोलकाता की 6E-6247 पचास मिनट लेट हुई. 10:30 बजे जोधपुर की 6E-7405 करीब पौने घंटे देरी से रवाना हुई. 10:55 बजे मुम्बई की 6E-251 को दोपहर 1:05 बजे भेजा जाएगा. 11:45 बजे इंदौर की 6E-7154 तीन घंटे लेट है. शाम 5:25 बजे चेन्नई की 6E-694 एक घंटे से अधिक देरी की शिकार होगी, जबकि 6:20 बजे अहमदाबाद की 6E-7524 तीन घंटे लेट हुई.

4 हजार से ज्यादा यात्री फंसे, 15 डिपार्चर और 15 अराइवल रद्दजयपुर एयरपोर्ट पर आज कुल मिलाकर 4 हजार से ज्यादा यात्री दिनभर मुसीबत में फंसे रहे. पहले से रद्द 13 फ्लाइट्स के बाद इंडिगो ने शाम 5:20 बजे हैदराबाद जाने वाली 6E-471 और शाम 7:05 बजे मुंबई जाने वाली 6E-5324 भी रद्द कर दी. इससे आज कुल 15 फ्लाइट्स का डिपार्चर रद्द हुआ. लगभग 15 अराइवल भी रद्द रहे. कुल 30 फ्लाइट्स के यात्रियों को दिनभर भारी परेशानी, अनिश्चितता और देरी का सामना करना पड़ा. जयपुर एयरपोर्ट पर हालात अभी भी सामान्य होने के आसार नहीं दिख रहे, और यात्रियों को आने वाले दिनों में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

About the AuthorAnand Pandey

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें

Location :

Jaipur,Rajasthan

First Published :

December 06, 2025, 19:32 IST

homerajasthan

फंस गए 4000 यात्री! जयपुर एयरपोर्ट पर संकट की रात, 30 फ्लाइटें रद्द,मचा कोहराम

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj