‘नदियां के पार’ की गुंजा अब ‘कच्चे धागे’ की मालकिन, बेच रही बनारसी साड़ियां, हीरोइन बनीं बिजनेसवुमन

Last Updated:December 07, 2025, 04:02 IST
1982 में रिलीज हुई क्लासिक फिल्म ‘नदियां के पार’ की मीठी-सी गुंजा आज भी दर्शकों के दिलों में बसती है. साधना सिंह ने अपनी मासूम मुस्कान, देसी एटिट्यूड और सादगी से भरी अदाकारी से हर किसी को दीवाना बना दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने साल बाद भी गुंजा सिर्फ पर्दे तक सीमित नहीं रहीं? आज वे न सिर्फ फिल्मों में सक्रिय हैं, बल्कि एक सफल बिजनेसवुमन के रूप में भी पहचान बना चुकी हैं.
साधना सिंह अब एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बिजनेसवुमन बन गई हैं.
नई दिल्ली. कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो भले ही कितनी भी पुरानी हो जाएं, लेकिन हर बार देखने पर ताजगी से भर देती हैं. ऐसी ही एक फिल्म साल 1982 में आई थी, जिसका नाम था ‘नदिया के पार’. फिल्म की कहानी, प्यारी भाषा और गुंजा और चंदन का सादगी से भरा प्यार सभी को पसंद आया था और आज भी फिल्म को पूरे चाव से देखा जाता है. फिल्म में गुंजा की मायूमियत और शरारती स्वभाव दोनों को बहुत पसंद किया गया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज नदियां पार की गुंजा कहां है और क्या कर रही हैं?
गुंजा यानी साधना सिंह आज भी सिनेमा में सक्रिय हैं और इतने साल बाद भी उनकी खूबसूरती बरकरार है. एक्ट्रेस के चेहरे पर वही गुंजा वाली मासूमियत दिखती है, लेकिन फिल्मों में काम करने के बाद भी वे अपना खुद का क्लोथिंग ब्रांड चलाती हैं, जिसे उन्होंने हाल ही में शुरू किया है. साधना सिंह के क्लोथिंग ब्रांड का नाम है ‘कच्चे धागे’.
‘कच्चे धागे’ की बने मालकिन
‘कच्चे धागे’ के इंस्टापेज पर फिलहाल 217 फॉलोवर्स हैं. पेज पर एक्ट्रेस अलग-अलग एथनिक अवतार में दिखती हैं. उनका ब्रांड प्योर बनारसी और कॉटन सूट बनाता है. इनके कलेक्शन में खूबसूरत साड़ियां भी मौजूद हैं. एक्ट्रेस अपने ब्रांड को आगे बढ़ाने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं और नए कलेक्शन को लेकर पोस्ट भी जारी करती हैं.
लगातार फिल्मों में आ रही नजर
पर्दे पर शांत सी दिखने वाली गुंजा यानी साधना सिंह फिल्मों में लगातार काम कर रही हैं. उनकी फिल्म ‘कैसी ये पहेली’ 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरी है, जिसमें साधना ने एक मां का रोल प्ले किया है, जो अपने बेटे की तलाश में है. फिल्म एक मर्डर-मिस्ट्री पर आधारित है. भले ही वे फिल्मों में काम कर रही हैं, लेकिन उनकी फिल्में पर्दे पर खास कलेक्शन नहीं कर पा रही हैं.
2022 में टीवी सीरीज आई थीं नजर
इससे पहले वे साल 2022 की कोर्टरूम ड्रामा टीवी सीरीज ‘गिल्टी माइंड्स’ और फिल्म शॉर्ट फिल्म ‘द्रोणाचार्य’ में नजर आई थीं. फिल्म कब आई, कब गई, पता ही नहीं चला. एक्ट्रेस आज एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बिजनेस वुमन भी बन चुकी हैं.
About the AuthorShikha Pandey
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
December 07, 2025, 04:02 IST
homeentertainment
‘नदियां के पार’ की गुंजा अब ‘कच्चे धागे’ की मालकिन, बेच रहीं बनारसी साड़ियां



