रबी सीजन में यूरिया संकट! बीकानेर में 60% सप्लाई कम, किसान परेशान

रबी सीजन में यूरिया संकट! बीकानेर में 60% सप्लाई कम, किसान परेशान
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले में रबी सीजन के बीच यूरिया खाद की भयंकर किल्लत से किसान परेशान हैं. शहर से लेकर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर तक हर कोऑपरेटिव सोसाइटी और निजी खाद दुकानों के बाहर सुबह से लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं, लेकिन ज्यादातर किसान दिन भर इंतजार के बाद भी खाली हाथ लौट रहे हैं. रबी फसल के लिए जिले को कुल 80,500 मीट्रिक टन यूरिया की जरूरत है, लेकिन अब तक मात्र 33,000 मीट्रिक टन खाद ही पहुंच पाई है. यानी करीब 60% की कमी बनी हुई है. यूरिया के साथ-साथ डीएपी खाद भी गायब है.
किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. उनका आरोप है कि खाद ब्लैक में 800-1000 रुपए बोरी बिक रही है. श्रीगंगानगर रोड पर एक किसान रामस्वरूप जाट ने बताया कि सुबह 5 बजे से लाइन में खड़े हैं, लेकिन टोकन तक नहीं मिला. अफवाह है कि रात को खाद आती है और सुबह तक ब्लैक में बिक जाती है.महिलाएं भी परेशान हैं.आलम यह है कि पति खेत पर काम कर रहे हैं और महिलाएं खाद के लिए लाइन में खड़ी रह रही है और बच्चे घर पर अकेले रहते हैं. इसके बावजूद खाद नहीं मिल रहे. कृषि विभाग के अधिकारी मान रहे हैं कि सप्लाई में देरी हुई है, लेकिन जल्द ही रेक आने की बात कह रहे हैं. किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह में खाद नहीं पहुंची तो जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे.
homevideos
रबी सीजन में यूरिया संकट! बीकानेर में 60% सप्लाई कम, किसान परेशान




