पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने मौजूदा समय के टॉप-5 टेस्ट बल्लेबाजों के बताए नाम,एक भारतीय भी इस सूची में
टेस्ट क्रिकेट में मुरलीधरन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर शेन वार्न ने मौजूदा समय में दुनिया के टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाजों का चयन किया है। वार्न के टॉप फाइव टेस्ट बल्लेबाजों की बात करें तो उन्होंने अपने हमवतन स्टीव स्मिथ को इस लिस्ट में टॉप पर रखा है |सबसे तेज सात हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले स्टीव स्मिथ इस समय विश्व क्रिकेट में तकनीकी रूप से सबसे सक्षम बल्लेबाज माने जाते हैं |स्टीव स्मिथ ने अपने कैरियर के दौरान कई मैचों के दौरान विषम परिस्थितियों में रन बनाकर मैच को जीताया या बचाया है।
दूसरे स्थान पर शेन वार्न ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को रखा है जिन्होंने इस साल अब तक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं |जो रूट ने इस साल टेस्ट में अब तक 13 मैचों में 1544 रन बनाए हैं और 6 शतक भी जड़ा है।
तीसरे स्थान पर शेन वार्न ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को रखा है| इस साल केन विलियमसन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन उनकी कप्तानी में टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था| चौथे नंबर पर शेन वार्न ने भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली का नाम रखा है| विराट कोहली को लेकर उन्होंने कहा हाल के दिनों को छोड़ दिया जाए तो उनका प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में बेहद शानदार रहा है इसलिए वह टॉप फाइव में जगह बनाने में सफल रहे |
पांचवें नंबर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज लबुशेन को रखा है। लबुशेन ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे नंबर पर टेस्ट में बल्लेबाजी करने उतरते हैं ,और उन्होंने पिछले कुछ समय से लगातार टीम के लिए रन बनाए हैं।