अभी तो मैं कुछ भी नहीं बना, समय आने दो… किरोड़ी लाल मीणा का बयान वायरल, राजस्थान में गरमाई सियासत

Last Updated:December 08, 2025, 06:35 IST
दौसा न्यूज: दौसा के महवा में जाटव समाज उत्थान समारोह के दौरान कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने महवा को जिला बनाने की मांग पर कहा कि अभी समय आने दो, अभी तो मैं कुछ भी नहीं बना. यह बयान राजनीतिक गलियारों में तेजी से चर्चा का विषय बन गया है. समर्थक इसे विनम्रता बता रहे हैं, जबकि विपक्ष इसे जनता की मांगों की अवहेलना बता रहा है. महवा को जिला बनाने का मुद्दा वर्षों से लंबित है और मंत्री के बयान ने सियासत में नई गर्मी ला दी है.
ख़बरें फटाफट
महवा को जिला बनाने की मांग पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बयान वायरल
दौसा. राजस्थान के दौसा जिले के महवा कस्बे में रविवार को आयोजित जाटव समाज उत्थान समारोह में राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शिरकत की. कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंची जनता ने मंत्री से पुरानी मांग दोहराई कि महवा को पूर्ण जिला बनाया जाए. इसके जवाब में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जो कहा वह अब पूरे प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.
मंच से मंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि अभी समय आने दो, अभी तो मैं कुछ भी नहीं बना, उप भी नहीं बना. यह बयान जैसे ही बाहर आया, सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक दलों के व्हाट्सएप ग्रुप तक में वायरल हो गया. लोगों ने इसे दो तरह से समझा. एक तरफ समर्थक इसे मंत्री की विनम्रता और धैर्य का प्रतीक बता रहे हैं, तो दूसरी तरफ विपक्ष इसे सत्ता के घमंड और जनता की मांगों को ठुकराने का सबूत मान रहा है.
महवा को जिला बनाने का मुद्दा गरमाता रहा है
किरोड़ी लाल मीणा लंबे समय से महवा क्षेत्र के सशक्त नेता माने जाते हैं. महवा को जिला बनाने की मांग दशकों पुरानी है और पिछले कई चुनावों में यह मुद्दा गरमाता रहा है. बीजेपी ने भी अपने संकल्प पत्र में नए जिलों के गठन का वादा किया था, लेकिन अभी तक महवा को जिला या उपखंड का दर्जा तक नहीं मिल सका है. ऐसे में मंत्री का यह बयान कई सवाल खड़े कर रहा है. कांग्रेस ने तुरंत हमला बोला। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि सत्ता में आने के दो साल हो गए, अभी भी ‘समय आने दो’ कह रहे हैं. जनता ने आपको मंत्री बनाया है, आप जनता की मांग को टाल रहे हैं.
मंत्री के बयान ने सियासत में ला दी है गर्मी
बीजेपी के कुछ नेता इसे मजाक में टाल रहे हैं और कह रहे हैं कि मंत्री महज जनता को धैर्य बांध रहे थे. महवा के लोगों में मिली-जुली प्रतिक्रिया है. कुछ लोग निराश हैं कि उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो कुछ का मानना है कि किरोड़ी लाल मीणा ने जिस अंदाज में बात कही, उसमें सत्ता की मजबूरी झलकती है. फिलहाल यह बयान राजस्थान की सियासत में नया विवाद जरूर पैदा कर गया है. आने वाले दिनों में देखना होगा कि सरकार महवा को जिला बनाने की दिशा में कोई कदम उठाती है या यह बयान महज एक और चुनावी जुमला साबित होता है.About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
December 08, 2025, 06:35 IST
homerajasthan
महवा को जिला बनाने की मांग पर किरोड़ी का बयान वायरल, राजस्थान में गरमाई सियासत



