Joe Root surpassing Kapil Dev unwanted record: इंग्लैंड के जो रूट ने अपने नाम किया कपिल देव का अनचाहा रिकॉर्ड

Last Updated:December 08, 2025, 06:53 IST
Joe Root surpassing Kapil Dev unwanted record: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार 16 टेस्ट हारकर कपिल देव का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. एशेज की मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम को दो हार मिल चुकी है.
इंग्लैंड के जो रूट ने अपने नाम किया कपिल देव का अनचाहा रिकॉर्ड
नई दिल्ली. इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जो रूट ने क्रिकेट के सबसे अनचाहे रिकॉर्ड में से एक भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव से हटा अपने सिर रख लिया है. ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड को आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. रूट ने ऑस्ट्रेलिया में बिना जीत हासिल किए 16 टेस्ट हार का शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया. इससे पहले ये कपिल देव के नाम पर था जो पाकिस्तान में 15 टेस्ट की हार से बनाया था.
किसी भी अन्य क्रिकेटर ने किसी देश में बिना कोई मैच जीते इतने मुकाबले हारने का रिकॉर्ड नहीं बनाया. जैसे रूट का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड कमजोर रहा, वैसे ही कपिल देव का पाकिस्तान में व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं था. उन्होंने 22 पारियों में 548 रन बनाए, औसत 26.10 रहा, और 44 विकेट लिए, औसत 40.02 (जो उनके करियर का दूसरे सबसे खराब औसत है).
A seriously spicy end to the second Test! #Ashes



