‘HC CARE’ टेक्नीशियन को रोजगार लोगों को आराम, इस युवा ने बनाया ऐसा ऐप तुरंत होगा बिजली का काम – Bihar News

Last Updated:December 08, 2025, 15:32 IST
अगर आप फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान रिपेयर करना जानते हैं तो इस ऐप के माध्यम से आप काम संबंधित इलेक्ट्रिशियन से बात कर सकते हैं.
सहरसा: हुनर हर किसी के पास होता है लेकिन हर किसी को एक सही मंच मिल नहीं पाता. कई बार स्किलफुल होने के बावजूद लोग बेरोजगार रह जाते हैं. ऐसी ही कहानी है बिहार के सहरसा की जहां एक 12वीं पास युवक ने टेक्नीशियन की जिंदगी बदलने का संकल्प लिया और तैयार किया एक अनोखा ऐप HC CARE ऐप इस ऐप के माध्यम से टेक्नीशियन को रोजगार दिया जा रहा है स्किल के मुताबिक उन्हें काम दिया जा रहा है. टेक्नीशियन इस ऐप से जुड़कर महीने की 30 से 40000 तक की कमाई कर सकते हैं.
इस ऐप को तैयार करने वाले मो. दिलशाद बताते हैं कि हमारे जिले में बहुत सारे ऐसे टेक्नीशियन हैं, जो फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान रिपेयर करना जानते हैं लेकिन उन्हें काम दिलाने के लिए कोई प्लेटफार्म नहीं है, इसी सोच से मैंने HC CARE ऐप बनाया ताकि हुनर रखने वालों को रोजगार मिल सके, HC CARE ऐप टेक्नीशियन के लिए एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां सिर्फ एक मोबाइल नंबर और लोकेशन डालकर कोई भी स्किल्ड टेक्नीशियन खुद को रजिस्टर कर सकता है.
यहां से डाउनलोड करेंप्रोफाइल बनने के बाद, ऐप अपने आप उस टेक्नीशियन को उसके आसपास के इलाके से आने वाले रिपेयर कॉल्स भेज देता है, जैसे ही किसी ग्राहक के घर में फ्रिज, टीवी, कूलर या वाशिंग मशीन खराब होती है, वह HC CARE ऐप पर अपनी समस्या दर्ज करता है ऐप तुरंत नजदीकी टेक्नीशियन को नोटिफिकेशन भेज देता है. टेक्नीशियन कॉल स्वीकार करता है और घर जाकर रिपेयर का काम करता है, इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड टेक्नीशियन कर सकते हैं.
हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं टेक्नीशियनदिलशाद का यह कदम सिर्फ एक ऐप बनाने का नहीं है बल्कि एक पूरे समुदाय की जिंदगी बदलने का प्रयास है ऐसे युवा आज देश की असल ताकत हैं जो समस्या को पहचानते हैं और उसका समाधान भी खुद तैयार करते हैं. आगे दिलशाद कहते हैं कि मेरी कोशिश है कि आने वाले समय में HC CARE पूरे बिहार में फैले, फिर देशभर में ताकि कोई भी हुनरमंद बेरोजगार न बैठे और हर घर को तेज और भरोसेमंद सर्विस मिले. टेक्नीशियन इस ऐप से जुड़कर महीने के 30 से 35 हजार रुपए की कमाई बड़े ही आसानी से कर सकते हैं उन्हें कहीं भड़काने की भी जरूरत नहीं है घर बैठे उन्हें यह ऑफर मिलता रहेगा.
About the AuthorMohd Majid
with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover…और पढ़ें
Location :
Saharsa,Saharsa,Bihar
First Published :
December 08, 2025, 15:32 IST
homebusiness
टेक्नीशियन को रोजगार लोगों को आराम, इस ऐप से तुरंत होगा बिजली का काम



