Phalodi news | PIA balloon Rajasthan | Gudamalani balloon incident | Pakistan International Airlines balloon

Last Updated:December 08, 2025, 17:02 IST
Rajasthan PIA Balloon Found Cases: राजस्थान के फलोदी जिले के बाप उपखंड क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब खेतूसर गांव से लगभग 5 किलोमीटर दूर एक खेत में ‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस’ लिखा हरा गुब्बारा गिरा मिला. ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस, प्रशासन और जांच एजेंसियां मौके पर पहुंचीं. बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए. अधिकारियों का कहना है कि पंजाब, जम्मू–कश्मीर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर में भी समय–समय पर ऐसे गुब्बारे मिलते रहते हैं, जो हवा की दिशा के कारण सीमा पार से यहां पहुंच जाते हैं.
rajasthan border balloon cases
जोधपुर: राजस्थान के फलोदी जिले के बाप उपखंड क्षेत्र में उस समय हलचल मच गई, जब खेतूसर गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित एक खेत में ‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस’ यानी ‘PIA’ लिखा हरा गुब्बारा मिला. खेत में काम कर रहे किसानों ने जब इस गुब्बारे को देखा, तो शुरुआत में उन्हें यह समझ नहीं आया कि यह किस प्रकार का है, लेकिन पास जाकर देखने पर जब इस पर ‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस’ का नाम लिखा दिखा, तो ग्रामीणों में उत्सुकता के साथ-साथ हल्की चिंता भी फैल गई. देखते ही देखते आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और थोड़ी ही देर में वहां बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई.
गांव में माहौल बिगड़ने से पहले ही जागरूक ग्रामीणों ने किसी भी प्रकार की अफवाह फैलने से रोकते हुए स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही बाप थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों और जांच एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंच गईं. अधिकारियों ने सबसे पहले क्षेत्र को सुरक्षित कराया और ग्रामीणों से बातचीत कर पूरी घटना की जानकारी प्राप्त की. गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच एजेंसियां यह पता लगा रही हैं कि यह कहां से उड़कर आया और किस तरह इस इलाके तक पहुंचा. पहले मिली जानकारी के अनुसार यह गुब्बारा हवा के तेज बहाव के कारण सीमा पार से उड़कर यहां पहुंचा होगा, लेकिन इसके बावजूद इसे औपचारिक जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा.
राजस्थान के कई सीमावर्ती जिले बनते हैं ऐसे गुब्बारों के ठिकानेजांच अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं. जम्मू–कश्मीर के अलावा राजस्थान के कई सीमावर्ती इलाके- जैसे बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर में भी ऐसे गुब्बारे, कागज़ी लालटेन या हवा में उड़कर आए अन्य हल्के सामान मिलते रहे हैं. ज्यादातर मामलों में पाया गया है कि ये प्रायः पाकिस्तान की ओर होने वाले समारोहों, विज्ञापन गतिविधियों या उत्सवों के दौरान छोड़े जाते हैं, जो हवा के रुख के साथ भारत की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं. फलोदी में मिला यह गुब्बारा भी उसी श्रेणी का माना जा रहा है, हालांकि तथ्यात्मक पुष्टि जांच के बाद ही सामने आएगी.
मौके पर भारी भीड़, प्रशासन ने की अपीलगुब्बारा मिलने की खबर आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर उमड़ गई. भीड़ को नियंत्रित करने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने हल्का सुरक्षा घेरा भी बनाकर लोगों को अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी. प्रशासन द्वारा लोगों से शांत रहने और किसी भी तरह की गलत जानकारी को आगे न बढ़ाने की अपील की जा रही है. फिलहाल मामला जांच के अधीन है और पुलिस ने कहा है कि गुब्बारे में किसी तरह का खतरा नहीं पाया गया है.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
Location :
Phalodi,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
December 08, 2025, 16:37 IST
homerajasthan
फलोदी का बाप क्षेत्र में हड़कंप! पाक एयरलाइंस लिखा गुब्बारा मिलने से सनसनी



