भीलवाड़ा वासियों को लुभा रहा है कश्मीरी शॉल का रंग , कपड़ा नगरी में कश्मीरी डंका

Last Updated:December 08, 2025, 18:49 IST
Kashmiri Pashmina Shawl : भीलवाड़ा में कश्मीरी व्यापारी यासीन रहमान 13 वर्षों से पशमीना और कश्मीरी शॉल सहित हैंडमेड वस्त्र बेच रहे हैं, जिनकी कीमत 600 से 40 हजार तक है. खरीदारी में उत्साह है.
ख़बरें फटाफट
भीलवाड़ा : वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा में इन दिनों कश्मीरी वस्त्रों का रंग लोगों को खूब लुभा रहा है. शहर के बाजारों में एक-दो नहीं बल्कि कई तरह की कश्मीरी वैरायटी के कपड़े उपलब्ध हैं, जिनमें खास तौर पर पशमीना और कश्मीरी शॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. ठंडी हवा के साथ ही इन गर्म और सुंदर शॉलों की मांग भी तेजी से बढ़ गई है. भीलवाड़ा में कश्मीरी व्यापारी पिछले 13 वर्षों से लगातार भीलवाड़ा आकर हाथों से बने कश्मीरी वस्त्रों की बिक्री कर रहे हैं. कढ़ाई, बुनाई और रंगों की महीन कलाकारी लोगों को खूब पसंद आ रही है. शादी-ब्याह और त्योहारों के मौसम को देखते हुए महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों में भी इन शॉलों की खरीदारी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
कश्मीरी कपड़ा व्यापारी यासीन रहमान ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया है कि वह 13 साल से भीलवाड़ा में इसी लाइन में काम कर रहें हैं. हर वर्ष हम राजस्थान में व्यापार करने के लिए आते हैं. हमारे पास विशेष तौर पर पशमीना और कश्मीरी शॉल, मफलर सहित लेडीज और जेंट्स के कई वैरायटी के कश्मीरी वस्त्र लोगों को पसंद आ रहे हैं. उनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह हैंडमेड होते हैं. हमारे पास एक दर्जन से अधिक तरह की वैरायटी मौजूद है. जिनकी कीमत की बात की जाए तो 600 रुपये से लेकर 40 हजार तक है.
भीलवाड़ा में कश्मीरी फैशन का बढ़ता जलवायासीन ने बताया कि भीलवाड़ा में आ रहे कश्मीर के कपड़ों को लेकर लोगों का रुझान भी अच्छा खासा नजर आ रहा है. हमारा पूरा परिवार यही कार्य करता है. इसमें खास बात यह है कि यहां पर आरी और काणि प्रिंट लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं पश्मीना शॉल जो लद्दाख की भेड़ के बालों से बनता है. इस कारण से इसकी कीमत 40 हजार से शुरु होती है जो लाखों तक पहुंच जाती है. पूरे राजस्थान में हम यह कश्मीरी कपड़े बेचते हैं.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
December 08, 2025, 18:49 IST
homerajasthan
भीलवाड़ा वासियों को लुभा रहा है कश्मीरी शॉल का रंग, कपड़ा नगरी में कश्मीरी डंका



