सेलिना जेटली के ‘यूएई केस’ में आया नया मोड़, भाभी के वकील ने एक्ट्रेस पर उठाए सवाल, सामने आए मतभेद

Last Updated:December 08, 2025, 20:57 IST
सेलिना जेटली के यूएई डिटेंशन मामले में नया मोड़ आ गया है. एक्ट्रेस की भाभी के वकील ने उनके दावों पर सवाल उठाए हैं और मेजर विक्रांत जेटली के डिटेंशन केस में सलाह-मशविरा न करने का आरोप लगाया है. केस के बीच परिवार के आपसी मतभेद सामने आए हैं.
ख़बरें फटाफट
सेलिना के बयानों पर सवाल उठाए.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली पहले ही कई कानूनी मसलों में उलझी हुई हैं, अब अपने ही परिवार में बढ़ते तनाव का सामना कर रही हैं. वे अपने भाई मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत कुमार जेटली की रिहाई के लिए लड़ रही हैं, जो सितंबर 2024 से यूएई की हिरासत में हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने कुछ दिन पहले ही विदेश मंत्रालय (MEA) को निर्देश दिया था कि सेलिना और उनके भाई के बीच संपर्क के लिए रास्ता निकाला जाए और यूएई अधिकारियों से कोऑर्डिनेशन के लिए एक नोडल अफसर नियुक्त किया जाए.
सेलिना जेटली ने कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद राहत और आभार जताया था, लेकिन अब उनकी भाभी चारुल जेटली ने उनके दावों पर सवाल उठाया है, जिससे परिवार में नया विवाद शुरू हो गया है. चारुल ने अपने वकील सुधांशु पांडे के जरिए सेलिना के बयानों पर सवाल उठाए हैं और एक्ट्रेस की कानूनी एक्शन के समय और मंशा पर भी सवाल किया है. सुधांशु के मुताबिक, चारुल शुरू से ही अपने पति के मामले में सक्रिय रही हैं और सेलिना के याचिका दायर करने से काफी पहले ही विदेश मंत्रालय से औपचारिक तौर पर संपर्क कर चुकी थीं.
सेलिना के भाई ने समय से पहले लिया था रिटायरमेंटविक्रांत के प्रोफेशनल बैकग्राउंड के बारे में बताते हुए वकील सुधांशु ने कहा, ‘विक्रांत पूर्व सेना अधिकारी हैं. 2016-17 में घरेलू हालातों के कारण उन्होंने समय से पहले रिटायरमेंट ले लिया और तब से दुबई में अपने काम में लगे हुए हैं.’ उन्होंने बताया कि चारुल को अधिकारियों ने सूचित किया था कि यह मामला ‘नेशनल सिक्योरिटी और साइबर केस’ से जुड़ा है, जो उन कंपनियों से संबंधित हो सकता है जिनसे विक्रांत जुड़े थे.
आपसी मसलों में उलझे घरवालेसुधांशु ने बताया कि 6 सितंबर 2023 के आसपास जांच शुरू हुई थी और चारुल ने यूएई अधिकारियों से जानकारी मिलने तक सभी नियमों का पालन किया, लेकिन उन्होंने सेलिना की अचानक कानूनी दखल पर तीखा रिएक्शन दिया है. उन्होंने दावा किया कि विक्रांत के डिटेंशन के समय चारुल ने सबसे पहले सेलिना से संपर्क किया था, लेकिन उस वक्त कोई मदद नहीं मिली. उन्होंने कहा, ‘चारुल को कभी सेलिना ने यह नहीं बताया कि वह कोई कानूनी कदम उठाने जा रही हैं. अगर यह वाकई अपने भाई की चिंता से प्रेरित था, तो उन्हें हमसे सलाह लेनी चाहिए थी.’
About the AuthorAbhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
December 08, 2025, 20:57 IST
homeentertainment
सेलिना जेटली के ‘यूएई केस’ में आया नया मोड़, भाभी के वकील ने उठाए सवाल



