Rajasthan
माउंट आबू की पहाड़ियों में छिपा अर्बुद नाग-नागिन मंदिर, जहां पहाड़ों में बसी नागों की शक्ति – हिंदी

माउंट आबू का नाग–नागिन मंदिर, नागों के जोड़े और पर्वतों की अनोखी गाथा
अजब-गजब: माउंट आबू की पहाड़ियों में छिपा अर्बुद नाग-नागिन मंदिर अपने रहस्यमयी वातावरण और नागों की पूजा के लिए प्रसिद्ध है. नाग और नागिन की जोड़ी की यह अनोखी मूर्ति दूर-दराज से भक्तों को आकर्षित करती है. मंदिर के पीछे प्राचीन कथा जुड़ी है, जिसमें गुरु वशिष्ठ, भगवान शिव और हिमालय के पुत्र नंदिवर्धन की भूमिका महत्वपूर्ण है. भक्त यहां अर्बुद नाग और नागिन के साथ-साथ देवासी समाज के इष्टदेव गोगाजी की पूजा भी करते हैं. यह मंदिर सिर्फ आध्यात्मिक अनुभव ही नहीं बल्कि माउंट आबू की पहाड़ियों के अद्भुत नजारों का भी केंद्र है.
homevideos
माउंट आबू का नाग–नागिन मंदिर, नागों के जोड़े और पर्वतों की अनोखी गाथा




