ग्राउंड रिपोर्ट: जवाई जल योजना कनेक्शन से महरूम हैं आज भी पाली जिले का यह गांव, पानी के लिए भटक रही गांव की महिलाएं

Last Updated:December 09, 2025, 14:50 IST
ग्राउंड रिपोर्ट : पाली जिले के गजनीपुरा गांव में जवाई जल योजना के अधूरे कनेक्शन से पेयजल संकट है. अमृत दास वैष्णव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध जताया और समाधान की मांग की.
पाली : पश्चिमी राजस्थान के तीन जिलो की जीवन रेखा जवाई बांध कही जाती है मगर आज भी पाली के ऐसे कई गांव हैं जो इस जीवन रेखा की श्रेणी से महरूम हैं जिसमें एक नाम है पाली जिले में आने वाले रानी के गजनीपुरा का, जहां जवाई जल योजना के कनेक्शन से ग्रामीण महरूम हैं. पानी भरने को लेकर महिलाओं में आए दिन विवाद होता है जिसको लेकर जलदाय विभाग से लोगों ने कई बार समस्या के समाधान की मांग भी की है मगर समाधान नहीं निकल रहा. गांव के आधे हिस्से में ही पानी पहुंच रहा है जबकि बचे हुए इलाके में कनेक्शन नहीं होने से पेयजल संकट बना हुआ है. कई बार लोगों ने अधिकारियों को सूचित किया मगर अधिकारियों के कानो से जूं तक नहीं रेंग रही.
पाली जिले में आने वाले रानी पंचायत समिति क्षेत्र की गजनीपुरा ग्राम पंचायत में जवाई जल योजना के अधूरे कनेक्शनों को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है. गांव के आधे हिस्से में ही पानी पहुंच रहा है, जबकि बाकी बचे इलाके में कनेक्शन नहीं होने से पेयजल संकट बना हुआ है. पानी की कमी के कारण ग्रामीणों में आए दिन आपसी विवाद हो जाता है.
कनेक्शन नहीं हुए तो ग्रामीण उतरेंगे आंदोलन पर ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या के बारे में कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचित किया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. इसी मुद्दे को लेकर समाजसेवी अमृत दास वैष्णव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द पूरे गांव में पानी के कनेक्शन नहीं किए गए, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे.
पानी ने बिगाडा गांव की शांति और आपसी सौहार्द ग्रामीणों की समस्या बढते बढते इतनी बढ़ गई है कि अब उनके सबर का बांध टूटने लगा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जवाई जल योजना के अधूरे पड़े कार्य को तुरंत पूरा किया जाए और सभी घरों को समान रूप से पेयजल उपलब्ध कराया जाए, ताकि गांव में शांति और आपसी सौहार्द बना रहे.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
First Published :
December 09, 2025, 14:46 IST
homerajasthan
ग्राउंड रिपोर्ट : गजनीपुरा में अधूरी जल योजना, ग्रामीणों को पेयजल संकट



