टेनेरिफ़े समुद्री पूल में तेज़ लहरों से पांच लोग बह गए, चार की मौत, एक लापता

Agency:एजेंसियां
Last Updated:December 09, 2025, 17:29 IST
स्पेन के टेनेरिफ़े द्वीप पर बने एक समुद्री पूल में तेज़ लहरें अचानक घुस गईं और पांच लोगों को समुद्र में बहा ले गईं. चार की मौत हो गई और एक अभी लापता है.
ख़बरें फटाफट
गुम हुए लोगों की तलाश की जा रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्पेन के टेनेरिफ़े द्वीप पर बने एक मशहूर समुद्री पूल में घूमने गए कुछ लोग अचानक आए तेज़ समुंदर के थपेड़ों की चपेट में आ गए. इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और एक शख्स का अभी भी पता नहीं चल सका है. स्थानीय एजेंसियां लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं.
रविवार को बचाव दल ने तीन लोगों के शव निकाले- एक 35 साल का पुरुष, 55 साल की महिला और एक और आदमी, जिसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई. चौथी शिकार महिला थी, जिसे वहीं CPR देकर बचाया तो गया, लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त उसकी हालत बिगड़ती चली गई और सोमवार को उसने दम तोड़ दिया.
मरने वालों में दो रोमेनिया के नागरिक थे और दो स्लोवाकिया से आए थे. बाकी डिटेल फिलहाल जारी नहीं की गई है.
इंसिडेंट जिस जगह हुआ—इस्ला कांग्रेहो—वह लोस् गिगांटेस के पास का एक बेहद पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट है. ज्वालामुखी की चट्टानों से घिरे इस पूल की एक साइड समुंदर से बस एक दीवार से अलग होती है. जब मौसम खराब होता है और समुद्र उफान पर होता है, तो लहरें इस दीवार को बड़ी आसानी से पार कर जाती हैं.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक हादसे के वक्त rough sea की चेतावनी पहले से लागू थी. यहां तक कि 3 दिसंबर से इस पूल को बंद भी कर दिया गया था. लेकिन कई लोग चेतावनियों और लगाए गए बैरिकेड्स को नज़रअंदाज़ करके फिर भी पानी में चले गए.
इलाके के निवासी बताते हैं कि एक बार अगर कोई लहरों की पकड़ में आ गया तो नीचे की फिसलन भरी चट्टानों की वजह से वापस ऊपर आना बहुत मुश्किल होता है. एक स्थानीय शख्स ने यही समझाते हुए कहा—यहां का समुद्र बाहर से शांत दिख सकता है, लेकिन नीचे चट्टानों पर पैर टिकाना बेहद मुश्किल है, इसलिए खतरा कहीं ज़्यादा बढ़ जाता है.
शहर के मेयर एमिलियो नवारो ने मृतकों के परिवारों के प्रति शोक जताया है और कहा कि रेस्क्यू टीमें लापता व्यक्ति की तलाश जारी रखे हुए हैं. उन्होंने साथ ही अपील की कि लोग मौसम का अलर्ट और प्रशासन द्वारा लगाए गए बोर्ड्स को गंभीरता से लें, क्योंकि इन्हें लोगों की सुरक्षा के लिए ही लगाया जाता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 09, 2025, 17:29 IST
टेनेरिफ़े समुद्री पूल में तेज़ लहरों से पांच लोग बह गए, चार की मौत, एक लापता



