KBC 17: विज्ञान के जानकार हैं आप, तो बताएं 25 लाख के सवाल का जवाब, गोल्ड मेडलिस्ट ने भी मानी हार

Last Updated:December 09, 2025, 22:32 IST
कौन बनेगा करोड़पति 17 में कंटेस्टेंट शीतल ने शानदार खेल दिखाया. वे एक गोल्ड मेडलिस्ट हैं, लेकिन 25 लाख रुपये के सवाल पर उन्हें गेम क्विट करना पड़ा. सवाल महान वैज्ञानिक आइसैक न्यूटन से जुड़ा है. क्या आप दे पाएंगे जवाब?
ख़बरें फटाफट
‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में पहुंचीं कंटेस्टेंट शीतल. (फोटो साभार: SET/Videograb)
नई दिल्ली: ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के 9 दिसंबर के एपिसोड की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट शीतल के साथ हुई जो कृषि विज्ञान से जुड़े फील्ड में गोल्ड मेडलिस्ट हैं. उन्होंने बिग बी द्वारा पूछे गए शुरुआती दस सवालों का बड़े अच्छी से जवाब दिया और सुपर संदूक राउंड में 8 सवालों का सही जवाब देकर अपनी लाइफलाइन ‘ऑडियंस पोल’ जिंदा कर दी है.
About the AuthorAbhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
December 09, 2025, 22:32 IST
homeentertainment
KBC 17: विज्ञान के जानकार हैं आप, तो बताएं 25 लाख के सवाल का जवाब



