Rajasthan
चीनी मांझे ने रोक दी विदेशी बगुले की उड़ान! रेस्क्यू टीम ने ऐसे बचाई जान

चीनी मांझे ने रोक दी विदेशी बगुले की उड़ान! रेस्क्यू टीम ने ऐसे बचाई जान
Bird Trapped Incident: चीनी मांझे की घातक डोर में फंसकर एक विदेशी बगुला हवा में ही जख्मी हो गया, जिससे उसकी उड़ान रुक गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत रेस्क्यू टीम को सूचना दी. टीम ने जोखिम उठाते हुए बगुले को ऊंचाई से सुरक्षित नीचे उतारा और उसका प्राथमिक उपचार किया. यह घटना एक बार फिर चीनी मांझे के खतरों और वन्यजीवों पर इसके गहरे प्रभाव को सामने लाती है. विशेषज्ञों ने ऐसे मांझे के पूर्ण प्रतिबंध और पर्यावरण-अनुकूल विकल्प अपनाने की अपील की है.
homevideos
चीनी मांझे ने रोक दी विदेशी बगुले की उड़ान! रेस्क्यू टीम ने ऐसे बचाई जान




