Why Yashasvi jaiswal and Sanju samson not in t20: शुभमन गिल की वजह से बाहर बैठे हैं यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन

Last Updated:December 10, 2025, 12:06 IST
Why Yashasvi jaiswal and Sanju samson not in t20: भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के फैसलों से संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल जैसे विस्फोटक खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ रहा है. शुभमन गिल टी20 में फ्लॉप रहे हैं लेकिन फिर भी उनको जबरदस्ती मौके दिए जा रहे हैं.
शुभमन गिल की वजह से बर्बाद हो रहा 2 धुंआधार खिलाड़ियों का करियर
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता के कुछ फैसलों का असर सीधा खिलाड़ियों के करियर पर पड़ रहा है. शुभमन गिल को लगातार टी20 टीम में जबरदस्ती एडजेस्ट किए जाने की वजह से दो डिजर्विंग खिलाड़ी को नुकसान पहुंच रहा है. टेस्ट और वनडे में गिल बहुत अच्छे हैं लेकिन टी20 की डिमांड के मुताबिक वो फिट नहीं बैठते. जितनी तेजी से अभिषेक शर्मा रन बनाते हैं उनकी लय को संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल जैसे विस्फोटक बैटर ही मैच कर सकते हैं. फिलहाल ये दोनों ही बाहर बैठे हैं.
शुभमन गिल को लगातार प्रमोट करने की वजह से भारत के टी20 टीम के कॉम्बिनेशनल को बिगाड़ दिया गया. कोच गौतम गंभीर, अजीत अगरकर और सूर्यकुमार यादव लगातार एक ही तर्क दे रहे हैं कि शुभमन पहले से टीम का हिस्सा थे और इसी वजह से जब उनकी वापसी हुई तो संजू सैमसन को ओपनिंग से हटाया गया. यहां बात एक ऐसे खिलाड़ी को जबरदस्ती ओपनिंग में फिट करने की हो रही है जो टी20 में टीम के लिए बोझ साबित हो रहा है.
संजू सैमसन क्यों बाहर बिठाए गए
क्या कोई इस सवाल का जवाब दे सकता है कि टीम का कॉम्बिनेशन जरूरी है या किसी एक खिलाड़ी को किसी भी तरह से टीम में फिट करना. हर एक क्रिकेट जानकार इस बात से इत्तेफाक रखते हैं कि संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी टीम के लिए सही है. ओपनिंग में संजू को जब मौका दिया गया तो उन्होंने एक ही सीजन में तीन शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. जब शुभमन को टीम में लाया गया तो उनकी बल्लेबाजी से छेड़खानी हुई. संजू को कभी मिडिल आर्डर में डाला गया तो कभी नीचले क्रम पर उतारा. आखिरकार वो प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिए गए. शुभमन गिल लगातार ओपनिंग में फ्लॉप हो रहे हैं लेकिन फिर भी उनको ढोया जा रहा है.
यशस्वी जायसवाल क्यों टी20 टीम में नहीं शामिल
इस बात से भी दुनिया वाकिफ है कि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल में अगर बेहतर टी20 प्लेयर को चुनना पड़े तो लोग किसी पहले नंबर पर रखेंगे. कमाल की बात यह है कि पहली बॉल से छक्का लगाने का हुनर रखने वाले यशस्वी को कोच और चयनकर्ता टी20 टीम में जगह तक नहीं देते. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल में खेलते हुए यशस्वी के नाम 13 गेंद पर फिफ्टी है. वनडे में मौका मिलते ही उन्होंने सेंचुरी ठोक दी. टी20 में भी वो ये कमाल एशियन गेम्स में कर चुके हैं. 48 बॉल पर सेंचुरी ठोक भारत की तरफ से शतक का रिकॉर्ड बनाया था.
शुभमन गिल अब तक टी20 में फ्लॉप
अब तक टी20 में शुभमन गिल का प्रदर्शन औसत ही रहा है. पिछली 16 पारियों में उनके नाम एक भी अर्धशतक नहीं है. एक ओपनर अगर टीम के लिए फिफ्टी नहीं जमा पा रहा तो शुरुआत कैसी मिल रही है ये बताने की जरूरत नहीं. अभिषेक शर्मा जहां 180 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं जबकि शुभमन गिल का स्ट्राइक रेट 140 का है जो पारी की शुरुआत में कई बार 100 से भी नीचे रहता है.
About the AuthorViplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 10, 2025, 12:06 IST
homecricket
शुभमन गिल की वजह से बर्बाद हो रहा 2 धुंआधार खिलाड़ियों का करियर



