‘मेरे पास सबूत है’, तान्या मित्तल का साथ देने पर पछता रही स्टाइलिस्ट, लगाए पैसे नहीं देने-गलत व्यवहार के आरोप

Last Updated:December 10, 2025, 22:22 IST
तान्या मित्तल ‘बिग बॉस 19’ के घर में अपने साड़ियों को लेकर अक्सर चर्चा में रहीं. उन्होंने कई बार दावा किया कि वह सलमान खान के शो में करीब 800 साड़ियां लेकर आई थीं. शो खत्म होने के बाद भी तान्या मित्तल चर्चा में हैं. उनकी स्टाइलिस्ट ने उनपर पेमेंट नहीं देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह उनसे बात तक भी नहीं कर रही हैं.
तान्या मित्तल पर उनकी स्टाइलिस्ट ने आरोप लगाया है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @tanyamittalofficial)
मुंबई. ‘बिग बॉस 19’ फेम तान्या मित्तल पर उनकी स्टाइलिस्ट ऋद्धिमा शर्मा ने पेमेंट न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि तान्या की टीम उनके साथ ‘बेवकूफ’ जैसा व्यवहार कर रही है. ऋद्धिमा ने यह भी कहा कि उनके पास सारे सबूत हैं कि वह तान्या मित्तल को साड़ियां भेज रही थीं और उन्होंने तान्या की टीम से जल्द से जल्द उनका बकाया चुकाने की अपील की. उन्होंने आरोप लगाया कि तान्या ने उनसे बात भी नहीं कर रही हैं. न ही अभी तक थैंक्यू कहा है.
हाल ही में ऋद्धिमा शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट लिखा और तान्या पर बकाया भुगतान न करने का आरोप लगाया. ऋद्धिमा ने लिखा, “मैंने हमेशा तान्या मित्तल का साथ दिया है. ऑडियंस जानती है कि मैं उन्हें स्टाइल कर रही हूं. उन्होंने मुझसे बात तक नहीं की, और फोन पर कहा कि उन्हें आउटफिट पसंद आया, फिर भी मुझे कोई जवाब नहीं मिला. मैंने उन्हें गिफ्ट और लेटर भी भेजा, लेकिन एक धन्यवाद तक नहीं मिला.”
ऋद्धिमा शर्मा ने आगे लिखा, “मैं आउटफिट भेज रही हूं, कुली चार्ज भी खुद दे रही हूं, और अब टीम कह रही है कि अगर साड़ी आज नहीं पहुंची तो मुझे पेमेंट नहीं मिलेगा. मैं इतने समय से काम कर रही हूं– क्या मैं बेवकूफ हूं? वाह! ब्रांड्स को अब तक रिटर्न्स नहीं मिले हैं और मैं पूरे हफ्ते से फॉलोअप कर रही हूं. मैं तान्या की टीम से निवेदन करती हूं कि कृपया मेरी पेमेंट क्लियर करें.”
ऋद्धिमा शर्मा ने लिखा,”दूसरी बात, मैंने हर इंटरव्यू में उनका साथ दिया है. मुझे कभी उम्मीद नहीं थी कि ऐसा होगा. इवेंट से एक घंटे पहले तक मैं सब ठीक करने की कोशिश कर रही थी, फिर भी मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है. और तान्या की टीम की एक लड़की ने मुझे मैसेज किया– मेरे पास सबूत है– कि अगर मैं आज की साड़ी अरेंज नहीं कर पाई तो मेरी पेमेंट नहीं मिलेगी! मैं बहुत सम्मान के साथ निवेदन कर रही हूं– कृपया पेमेंट क्लियर करें.”
बता दें, तान्या मित्तल ‘बिग बॉस 19’ के घर में अपने साड़ियों को लेकर अक्सर चर्चा में रहीं. उन्होंने कई बार दावा किया कि वह सलमान खान के शो में करीब 800 साड़ियां लेकर आई थीं और वह अपने आउटफिट्स रिपीट नहीं करतीं. ‘बिग बॉस 19’ का फिनाले 7 दिसंबर को हुआ, जिसमें तान्या तीसरे रनर-अप के रूप में उभरीं. गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम की, उनके बाद फरहाना भट्ट और प्रणीत मोरे रहे.
About the AuthorRamesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
December 10, 2025, 22:22 IST
homeentertainment
‘मेरे पास सबूत है’, तान्या का साथ देने पर पछता रही स्टाइलिस्ट, लगाए ये आरोप



